Press "Enter" to skip to content

बिहार: निर्मली रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हा’दसा, निर्माण के दौरान मिट्टी में द’बे दो मजदूर

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के निर्मली रेलवे स्टेशन के समीप एक बड़ा हाद’सा हुआ. यहां निर्मली स्टेशन के पास बने रेल विभाग के पुराने बिल्डिंग को मजदूरों द्वारा तो’ड़ कर मलबा हटाने का काम किया जा रहा था. इस दौरान में दो मजदूर मिट्टी के अंदर द’ब गए. करीब 8 फीट गड्ढे में गिर जाने के बाद रेस्क्यू कर दोनों को मजदूरों को बचाकर बाहर निकाला गया है. जिसके बाद उसे निर्मल ही स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया. जहां एक की स्थिति गंभीर होने के मद्देनजर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Aligarh News सेही का शिकार करने के गए बिहार के दो मजदूर मिट्टी में दबे शव  निकालने के लिए जद्दोजहद - Soil Fell Two Worker Of Bihar Died During Hunt Of  Sehi

ज’ख्मी मजदूर में पहला लक्ष्मण राम और दूसरा मोहम्मद गुलाब दोनों निर्मली नगर पंचायत के ही वार्ड नंबर 12 के निवासी हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया रेलवे के संवेदक द्वारा रेलवे स्टेशन के समीप पुराने बिल्डिंगों को ध्व’स्त कर मजदूरों से एक-एक ईट निकालने का काम करवाया जा रहा था. इसी दौरान 2 मजदूर ईट निकालने के दौरान मिट्टी के मलबे में द’बते चले गए. हालांकि वहीं दूसरे मजदूरों ने शोर मचाना शुरू किया. तो स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों मजदूरों को बचाने के लिए कुदाल से मिट्टी अलग करना शुरू कर दिए. इस दौरान वह दोनों मजदूर हमें बचाओ हमें बचाओ कहकर चिल्ला रहे थे।

जब स्थानीय लोग नहीं निकल सके तो जेसीबी से मिट्टी काटकर हटाने का काम शुरू किया गया. नीचे उतर कर दो स्थानीय लोगों द्वारा कुदाली से मिट्टी काट काट कर अलग किया गया. फिर दोनों को रेस्क्यू कर बाहर किया गया. दोनों ज’ख्मी हालत में थे. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को निर्मली स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया. निर्मली स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने लक्ष्मण राम को बेहतर बताया है. जबकि मजदूर मोहम्मद गुलाब की स्थिति गं’भीर थी. जिस ज’ख्मी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, इधर स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे विभाग के संवेदक पर लापरवाही बरतने का आ’रोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दो मजदूरों की मौ’त होते होते जान बच गई.

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »
More from SUPAULMore posts in SUPAUL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *