Press "Enter" to skip to content

नल-जल योजना की हकीकत बताने पर बुजुर्ग की, मुखिया ने समर्थकों के साथ मिलकर कर दी पि’टाई

दरभंगा:  हर घर नल का जल योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसके जरिये हर घर में पीने का जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। दरभंगा में एक बुजुर्ग को इसकी हकीकत डीएम साहब को बताना काफी भारी पड़ गया। इस बात से गुस्साएं मुखिया ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर बुजुर्ग की सरेआम पि’टाई कर दी। मुखिया ने उसकी उम्र का भी ख्याल नहीं रखा और बुजुर्ग पर टूट पड़े। लात-घूसे से बुजुर्ग की पि’टाई की गयी।

दरभंगा में बुजुर्ग को जमीन पर पटक बरसाए लात-घूसे, नल-जल योजना के कंप्लेन पर  भड़के थे | Mukhiye beaten a Ola man after complain to DM in Darbhanga -  Dainik Bhaskar

बुजुर्ग का कसुर सिर्फ इतना था कि उसे सच कहा था कि उनके घर में अभी तक नल जल का कनेक्शन नहीं लगा है। जिसके कारण परिवार वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उसकी शिकायत सुनने के बाद डीएम साहब ने कहा था कि जल्द ही आपके घर में पानी का कनेक्शन लगेगा। इतना कहकर डीएम साहब वहां से चले गये लेकिन उनके जाने के बाद गुस्साएं मुखिया राजकुमार ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर बुजुर्ग सुरेंद्र चौधरी की बेरहमी से पिटाई कर दी।

पी’ड़ित ने बताया कि घटना 14 जून की है जब डीएम राजीव रौशन हायाघाट प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत में सरकारी योजनाओं का जायजा लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने पूछा था कि बाबा कोई दिक्कत तो नहीं है ना? जिसके बाद उन्हें यह बताया था कि मेरे घर में नल जल का कनेक्शन नहीं लगा है। पानी नहीं रहने से बहुत दिक्कत होती है। यह बात मुखिया राजकुमार को नागवार गुजरा और डीएम साहब के जाते ही वे अपने समर्थकों के साथ उन पर टूट पड़े।

62 वर्षीय पी’ड़ित सुरेंद्र चौधरी ने मुखिया समेत 3 लोगों के खिलाफ हायाघाट थाने में केस दर्ज कराया और कार्रवाई की मांग की। अब सुरेंद्र चौधरी की मुखिया के द्वारा पिटा’ई किये जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गयी है। हालांकि आरो’पी मुखिया और उनके समर्थकों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। सुरेंद्र चौधरी को सच बोलने की सजा मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दी है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *