Press "Enter" to skip to content

नवादा में पत्नी की ह’त्या के आरो’पी IRB जवान ने 3 महीने बाद कोर्ट में किया सरेंडर

नवादा: 25 फरवरी 2023 की सुबह नवादा नगर के न्यू एरिया मोहल्ले से अलीना कुमारी का श’व अपने घर में फां’सी से झूलता हुआ बरा’मद किया गया था. घ’टना को आत्मह’त्या की शक्ल दी गई थी. महिला की मौ’त के बाद उसके ससुराल के सभी लोग फ’रार हो गए थे. पत्नी की मौ’त के तीन महीने बाद बुधवार को इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान गोपाल कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जवान पर द’हेज के लिए पत्नी को प्रता’ड़ित करने और भी जा’न से मा’र’ देने का आरो’प है. इस मामले में महिला के ससुर उमाशंकर सिंह पहले ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि सात आरो’पी पुलिस की गिर’फ्त से अब भी दूर हैं.

Thumbnail image

दरअसल 25 फरवरी को महिला का श’व उसके घर से मिला था. घर के सभी सदस्य फरा’र हो गए थे. इसी मोहल्ले में अलीना के पिता नवलेश कुमार और अन्य भी रहते हैं. घट’ना की जानकारी के बाद पुलिस को बुलाया गया था और परिजनों ने द’हेज के लिए ससुराल वालों पर ह’त्या का आरो’प लगाया था.मृ’तका के पिता ने नगर थाना नवादा में FIR दर्ज कराई थी. FIR में पति गोपाल कुमार, ससुर उमाशंकर सिंह, सास उषा देवी, बड़ी सास कमला देवी, देवर, तीन ननद और नंदोई सोनू कुमार को आरोपित बनाया गया था.

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई से पिता संतुष्ट नहीं थे. उनका आरो’प है कि पुलिस ने मामले में आ’रोपियों के खिलाफ सतर्कता नहीं दिखाई. न्याय के लिए वरीय अधिकारियों तक गुहार लगाई गई. काफी दबाव के चलते महिला के ससुर ने 19 अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर किया, फिर दामाद ने सरेंडर किया.

पूरे मामले में महिला के पिता ने बताया कि शादी के बाद से उनकी बेटी को दहेज के लिए सुसराल वाले प्रता’ड़ित कर रहे थे. सारी मांग पूरी की गई थी और 2015 में अलीना और गोपाल की शादी हुई थी। मृ’तका अलीना एक बच्चे की मां थी. साल 2018 में पुत्र आदित्य उर्फ कार्तिक पैदा हुआ था. घ’टना की रात बच्चे को पास में ही रहने वाली बुआ के पास पहुंचा दिया गया था, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद किया था।

Share This Article
More from NAWADAMore posts in NAWADA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *