Press "Enter" to skip to content

बिहार: सफाई के दौरान नाले से मिला नवजात का श’व, इलाके के लोगों में हड़कं’प

बेगूसराय: बेगूसराय में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान के दौरान मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सफाई कर्मियों की नजर नाले में पड़े नवजात के श’व पर पड़ी। नाले से नवजात का श’व मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। घ’टना नगर के जेके हाई स्कूल के पास की है।

हल्द्वानी में इंसानियत शर्मसार, नाली में मिला नवजात का शव - uttarakhand  body of newborn found in gutter - AajTak

बताया जा रहा है कि रोज की तरह बस स्टैंड की तरफ से नाले की सफाई करते हुए सफाई कर्मी जैसे ही स्कूल के पास पहुंचे थे, तभी नाले से कचरा निकालने के दौरान नवजात शिशु का श’व मिला। सफाई करिमियों ने घट’ना की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दी। इस बीच घट’नास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

मौके पर मौजूद सफाई कर्मियों ने बताया कि इसकी सूचना नगर निगम में दी गई है। फिलहाल मृ’त नवजात को कहीं पर दफ’ना दिया जाएगा। हालांकि जिस प्रकार से नवजात का श’व नगर निगम के नाले में मिला है उससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *