Press "Enter" to skip to content

पूर्णिया में 6 दिनों से लाप’ता युवती मांग में सिंदूर लगाकर पहुंची थाने, 12 जून को होने वाली थी शादी

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में सहायक थाना क्षेत्र के झंडा चौक की रहने वाली खुशबू अपनी शादी के कुछ दिनों पहले घर से लापता हो गई. 12 जून को खुशबू की शादी होने वाली थी, वो घर से मार्केटिंग करने के लिए निकली थी. उसके बाद खुशबू की मां ने स्थानीय थाने और पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक से अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई थी लेकिन 12 जून को वो अचानक अपने मांग में सिंदूर भरे स्थानीय थाने पहुंच गई और प्रेम प्रसंग में शादी करने की बात बताई. उसने बताया कि 2018 में ही उसने राहुल से शादी कर ली थी, राहुल यादव अभी जेल में बंद है।

शादी के दिन सिंदूर लगाकर थाने पहुंची युवती, कहा-मां के आरोप झूठे; 7 दिन  पहले हुई थी गायब | On the day of marriage, she reached the police station  wearing vermilion, said-

लड़की का कहना है कि 2018 में ही उसने राहुल से शादी कर ली थी, मगर इस बात की जानकारी अपने परिजन को नहीं दी थी. सिर्फ अपनी मां से राहुल से प्रेम की बात बताई थी जिस पर मां ने विरोध किया था. जब खुशबू की शादी उसके परिजनों के द्वारा ठीक कर दी गई तो वो अपने प्रेमी राहुल के लिए घर से भाग गई. राहुल अभी पूर्णिया के सेंट्रल जेल में ह’त्या के मामले में बंद है. खुशबू घर से भाग कर राहुल के परिवार वालों के पास पहुंची और उसकी बहन से बातचीत कर सारी बात बताई कि उसकी मां के द्वारा शादी तय कर दी गई है.

वहीं, खुशबू की मां का कहना है कि राहुल के पूरे परिवार को इस बात का पता है कि राहुल और खुशबू एक दूसरे से प्रेम करते हैं. खुशबू बालिग है. वो 2018 में शादी नहीं की है, झूठ बोल रही है. इसमें सब लोग राहुल के परिवार वाले भी मिले हुए हैं. मेरी बेटी को बहका के शादी कर लिया है. जेल में बंद है तो उसका फोन कैसे आता है. उसके घर पर गए तो उन लोग हमको धम’काने लगा. तब हम एसपी साहब के पास गुहार लगाएं लड़की को खोजने के लिए. ये सब सिखाया हुआ बोल रही है. आज 12 जून को शादी तय था उसका आज ही लौटी है.

 

Share This Article
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *