Press "Enter" to skip to content

‘हमने अपनी मर्जी से शादी की है.. केस में किसी को फंसाना गलत’, प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल

पटना: इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी कम समय में बहुत कुछ वायरल हो जाता है. अब वो चाहे प्रेमी युगल का वीडियो या कोई और घ’टना. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें युवती अपने अपह’रण की बात को झूठा करार देते हुए अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ भाग कर शादी रचाने की बात कह रही है. पूरा मामला राजधानी पटना के नौबतपुर का है. जहां नौबतपुर के पासवान टोली निवासी अजय पासवान ने अपनी बेटी जूली कुमारी के अपह’रण की प्राथमिकी नौबतपुर थाना में बीते 6 जून को दर्ज कराई थी. जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है.

Thumbnail image

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जूली कुमारी कथित अपहृत गुड्डू पासवान के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए सामने आई. जिसमें वह कह रही है कि उसके पिता के द्वारा अपह’रण कि झूठी प्राथमिकी दर्ज करवाकर बेकसूर लोगों को फसाया जा रहा है. जूली ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. उसने किसी के भी दबाओ और बहकावे में आकर शादी नहीं की है. इसके अलावा वो अपने प्रेमी से बहुत प्यार भी करती है, इसलिए दोनों ने अपनी मर्जी से शादी करते हुए साथ रहने का वादा किया है.

वहीं इस पूरे मामले पर नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि बीते 6 जून को अजय पासवान नाम के व्यक्ति ने अपनी बेटी के अपह’रण को लेकर मामला दर्ज कराया था. जिसमें तीन लोग नामजद थे. फिलहाल इस मामले में बेटी के तरफ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *