पूर्व सांसद आनंद मोहन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। जेल से रिहा होने के बाद पूर्व सांसद की मुख्यमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात है। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई। पूर्व सांसद ने बताया कि कल शाम को आरजेडी प्रमुख लालू यादव से भी मुलाकात की थी। गौरतलब है कि आनंद मोहन की रिहाई के बाद से एक ओर जहां बिहार की सियासत में तूफान मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्य सरकार से पूर्व सांसद की रिहाई का आधार पूछा है।
दो दिन पहले ही आनंद मोहन ने कहा था कि वे नवंबर में पटना में एक बड़ी रैली करने वाले हैं। पूर्व सांसद ने दावा करते हुए कहा कि इस रैली में 10 लाख लोग शामिल होंगे। .इस घोषणा के बाद आनंद मोहन का आरजेडी प्रमुख लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि पूर्व सांसद ने इसे महज शिष्टाचार मुलाकात बता रहें हैं।
बता दें कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णय्या की हत्या करने के दोषी उम्रकैद की सजा काट रहे आनंद मोहन की पिछले दिनों ही रिहाई हुई है। गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णय्या हत्याकांड में आनंद मोहन को पहले सजा-ए-मौत मिली थी, जिसे आजीवन कारावास में बदल दिया गया। 14 साल तक कैद में रहने के बाद आनंद मोहन को बिहार सरकार ने कानून में संशोधन कर जेल से रिहा कर दिया।
Be First to Comment