गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक ह’त्या के मामले में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि गंडक नदी के किनारे युवक की ह’त्या कर फेंके गये अज्ञात श’व की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. ह’त्या के पीछे ऑनलाइन एप के जरिये गोपालगंज की लड़की से प्यार और फिर शादी करने की वजह सामने आयी है. पुलिस ने मृ’तक की पहचान यूपी के उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णा नगर थाना क्षेत्र के सुमेर नगर निवासी रामाशंकर प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार के रूप में की है. पुलिस ने घ’टना में एक आरो’पित को जादोपुर थाना क्षेत्र के मसानथाना गांव से गिर’फ्तार किया है. गिर’फ्तार आ’रोपित की पहचान रंजीत कुमार के रूप में की गयी है, वहीं मुख्य आरो’पित प्रेमिका का भाई फरार है।
पुलिस ने एक आरो’पी की गिर’फ्तारी करने के बाद यूपी के युवक की ह’त्या का खुलासा करने का दावा किया है. ह’त्या में प्रयुक्त किये गये चा’कू, स्कूटी, मृ’तक का मोबाइल और पर्स को पुलिस ने बरामद किया है. एसपी ने बताया कि 13 मई को जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में गंडक नदी के किनारे युवक की ला’श मिली थी, जिसकी गला रे’तकर ह’त्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात अपरा’धियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने यूपी-बिहार के कई थानों से संपर्क किया. इस दौरान 18 मई को सूचना मिली कि लखीमपुर खीरी गांव का विशाल कुमार नाम का लड़का 12 मई से लाप’ता है. पुलिस ने तस्वीर से मिलान किया, तो मृ’तक की पहचान हुई. इसके बाद घ’टना’ की जांच शुरू की गयी.
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव की रहनेवाली निधि कुमारी से विशाल कुमार का संपर्क जिली एप के जरिये हुआ था. दोनों का संपर्क धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. आज से करीब दो माह पूर्व लड़की अपने घर से भागकर लड़के के पास दिल्ली चली गयी. करीब दो माह बाद लड़के के पास रहने के बाद शादी कर ली और फिर घर वापस आयी. लड़की ने अपने घर वालों को प्रेम-प्रसंग के बारे में पूरी बात बतायी.
बहन की प्रेम-विवाह भाई को गौतम कुमार को बर्दाश्त नहीं हुआ. उसे लगा कि गांव में इज्जत चली गयी. बदले की भावना से ग्रसित होकर मृ’तक विशाल कुमार को मा’रने की योजना बनायी. उसने 12 मई को मृ’तक विशाल कुमार को अपनी बहन निधि कुमारी का विवाह कराने के बहाने गोपालगंज बुलाया. बंजारी मोड़ पर मृ’तक विशाल कुमार से मिला और कुछ समय बाद गौतम कुमार ने अपने दोस्त रंजित कुमार को स्कूटी के साथ बुलाया. एकडेरवा होते हुए स्कूटी से बरइपट्टी लेकर गया, जहां ह’त्या की वार’दात को अंजाम दिया.
Be First to Comment