Press "Enter" to skip to content

RJD कार्यकर्ता की ह’त्या को लेकर तेजस्वी यादव, चिराग पासवान पर बरसे पप्पू यादव, कह दी ये बड़ी बात

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में आरजेडी कार्यकर्ता विकास किरण की ह’त्या के 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरो’पी की गिर’फ्तारी नहीं हुई है. मृ’तक के परिजन से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मिलने पहुंचे. आरजेडी कार्यकर्ता की ह’त्या के 4 दिन बाद भी आरो’पी की गिर’फ्तारी नहीं होने पर पप्पू यादव ने नाराजगी जताई है. इसे लेकर उन्होंने तेजस्वी यादव, चिराग पासवान, नित्यानंद राय और पशुपति पारस पर नाराजगी जताई और जमकर हमला बोला.

Pappu Yadav controversial statement says reward of one lakh for shooting  killer JDU RJD BJP - पप्पू यादव के बिगड़े बोल- चौकीदार के हत्यारे को गोली  मारने पर एक लाख का इनाम,

दरअसल बीते 17 मई की रात में तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र राघोपुर के अमेर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आरजेडी कार्यकर्ता विकास किरण को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गये और वहां उसकी गो’ली मा’र कर ह’त्या कर दी गई. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर आरजेडी विधायक मुकेश रोशन पहुंचे और उन्होंने कहा कि बेहद दुखद घटना है अपराधी जमीन के 20 फीट अंदर भी होगा तो निकाल लिया जाएगा लेकिन घट’ना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई हत्या’रा अभी गिर’फ्तार नहीं हुआ है.

स्थानीय पुलिस का कहना है कि गो’ली मा’रकर जिसकी ह’त्या हुई है और जिन लोगों ने घट’ना को अंजाम दिया है ऐसा बताया जा रहा है कि सभी दोस्त हैं लेकिन ह’त्या करने की वजह अभी सामने नहीं आई है.

पप्पू यादव ने आरजेडी विधायक मुकेश रोशन को याद दिलाते हुए कहा कि जमीन से खोदकर निकालने वाले जो बयान दे रहे हैं शायद उनको पता होना चाहिए कि जब उनके घर में 4 लोगों की हत्या हुई थी तो सबसे पहले मैं पहुंचा था वह क्या निकालेंगे जमीन खोदकर अप’राधी को जिनके परिवार का खुद न्याय नहीं हुआ अब तक.

पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राघोपुर के हालात सही नहीं हैं. मैं तेजस्वी यादव से बात करूंगा और कहूंगा कि पी’ड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए और इतना ही नहीं पप्पू यादव ने हाजीपुर के सभी बड़े दिग्गज नेताओं का भी नाम लेते हुए तीखा हमला बोला और कहा ”तेजस्वी यादव, नित्यानंद राय, चिराग पासवान, पशुपति पारस और आलोक मेहता सभी यही के हैं और बड़ी-बड़ी बाते करते हैं या सभी फेंकू हैं.”

चिराग पासवान पर पप्पू यादव ने कहा कि चिराग पासवान उसी जगह पर जाते हैं जहां उनको वोट मिलता है, बगल में सड़क हाद’से में म’रने वाले लोगों से मिलने गए चिराग पासवान लेकिन गो’ली मार’कर ह’त्या’ हुई यहां तो नहीं पहुंचे यह सभी जात-पात और वोट के राजनीति करने वाले हैं.

पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चुनौती देते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी बात करने वाले नित्यानंद राय ऐसे हत्यारे और अपराधियों के खिलाफ क्यों नहीं लड़ते हैं, मैं लड़ता हूं मजबूती के साथ. मैंने तो यूपी में योगी आदित्यनाथ को भी चैलेंज दे दिया, लेकिन ह’त्या के मामले में ये सब नेता जात-पात भी करते हैं. बता दें कि बीते शुक्रवार की शाम पप्पू यादव आरजेडी कार्यकर्ता के घर पहुंचे थे जहां उन्होंने वैशाली एसपी से बातचीत कर तुरंत न्याय और कार्रवाई की मांग की है.

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from HAJIPURMore posts in HAJIPUR »
More from PoliceMore posts in Police »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *