Press "Enter" to skip to content

वैशाली में शादी से लौट रहे राजद कार्यकर्ता की गो’ली मा’रकर ह’त्या, अलर्ट पर प्रशासन

वैशाली: वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के अमेर गांव के पास अपरा’धियों ने एक युवक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। मृ’त युवक किरण कुमार अमेर गांव के शत्रुघ्न राय का पुत्र था। किरण कुमार को गो’ली उस समय मा’री गई जब वह अपने गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पहले से घा’त लगाए चार अपराधि’यों ने एकाएक सामने आकर गो’ली मा’र दी। तब तक अपरा’धी  गो’ली मार’कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने घा’यल युवक को इलाज को लेकर आनन-फानन में बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे जांच के बाद उसे मृ’त घोषित कर दिया।

Bihar:वैशाली में दोस्त बने दुश्मन, राजद कार्यकर्त्ता को घर से बुलाकर मार दी  गोली - Bihar: Friends Called Rjd Worker From Home And Shot Him - Amar Ujala  Hindi News Live

शादी के लौटते वक्त ह’त्या
ह’त्या को लेकर बिदुपुर पीएचसी सहित हाजीपुर महनार मार्ग पर सैंकड़ो के संख्या में लोग जुट गए। हाजीपुर महनार मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है साथ ही कांड के चिन्हित अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा जारी है। मिली जानकारी के अनुसार अमेर गांव किरण कुमार बगल के गांव रामदौली में शादी समारोह में गया था। वहां उसका बड़ा भाई रवि कुमार बैठा था। जिसे देखकर वह लौट गया। रास्ते में उसके इंतज़ार में बैठे चार युवक ने उसे घेरकर गोली मार दी। गोली उसके सीने में लगी थी। गोली की आवाज पर मौके पर पहुंचे लोगो ने हंगामा किया। जिसके बाद उसे पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृ’त घोषित किया।

ह’त्या के बाद इलाके में तनाव
मृ’तक के भाई ने बताया कि उसे जानकारी है कि घट’ना को किस किस युवक ने अंजाम दिया है। घटना के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश सहित भारी संख्या में पुलिस पहुंची हुई है। तनाव को लेकर प्रशासन गम्भीर है। हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस के साथ ही आरजेडी के विधायक पहुंचे थे। बताजा जा रहा है मृतक आरजेडी का कार्यकर्ता भी था। मृतक के पिता की भी कई साल पहले गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई थी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *