Press "Enter" to skip to content

बिहार: मोजा पहनकर स्कूल नहीं गया तो टीचर और डायरेक्टर ने मिलकर तीसरी कक्षा के छात्र को पी’टा, केस दर्ज

दरभंगा:  दरभंगा में शिक्षक का खौ’फनाक चेहरा सामने आया है। एक ओर जहां शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत धारा 17 पूरी तरह से बच्चों पर शारीरिक दं’ड’ पर रोक लगाती है। इसके बावजूद प्राइवेट स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। महज 9 साल के छात्र जो तीसरी कक्षा में पढ़ता है उसकी पि’टाई स्कूल के टीचर और डायरेक्टर ने इसलिए कर दी क्योंकि वह मोजा पहनकर स्कूल नहीं आया था। स्कूल आने की हड़बड़ी में उसने बिना मोजा के ही जूते पहन लिया था।

Bihar News :चेहरे पर सूजन की वजह बन गया मोजा; बच्चे ने नहीं पहना तो टीचर ने  पीटा, थाना पहुंचा केस - School Student Bitten By Teacher For Not Wearing  Shocks, Darbhanga

मामला दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी स्थित नोट्रेडम इंटरनेशनल स्कूल का है जहां तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की इसलिए पि’टाई की गयी कि उसने जूता के अंदर मौजा नहीं पहना था। जब इस बात की जानकारी छात्र के परिजन को लगी तो उन्होंने इस बात की लिखित शिकायत बहादुरपुर थाना में दर्ज करायी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

दरअसल, बहादुरपुर 7/2 के जिला परिषद सुजाता कुमारी के 9 वर्षीय पुत्र प्रियांशु नोट्रेडम इंटरनेशनल स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता है। शनिवार को जब वह स्कूल गया तो जूता के अंदर मोजा नहीं पहना था। जिसे देख स्कूल के शिक्षक अरविंद कुमार एवं डायरेक्टर मनोज कुमार ने प्रियांशु की पि’टाई कर डाली। जिससे प्रियांशु कुमार के बाएं साइड के गाल फूल गया। जिससे गुस्सा होकर प्रियांशु की मां सुजाता कुमारी ने इसकी लिखित शिकायत थाना में दर्ज करायी।

सुजाता कुमारी ने नोट्रेडम इंटरनेशल स्कूल पर यह आरो’प लगाया कि तीसरी क्लास में पढ़ने वाले उनके बेटे प्रियांशु स्कूल जाने के दौरान जूते के अंदर मोजा पहनना भूल गया। वह स्कूल जाने की हड़बड़ी में बिना मोजा पहने ही स्कूल चला गया। इसी बात से गुस्साएं स्कूल के शिक्षक अरविंद कुमार एवं डायरेक्टर मनोज कुमार ने उसकी पि’टाई कर दी। जिससे उनके पुत्र के बाएं साइड का गाल फूल गया है। जिसका इलाज चल रहा है।

उसके अलावा उन्होंने स्कूल के निदेशक के साथ-साथ शिक्षकों पर भी आरो’प लगाते हुए कहा कि मेरे बेटे को हमेशा शारिरीक दंड स्कूल की ओर से दिया जाता है। जिसका असर पढन पाठन पर पड़ रहा है। मासूम बच्चे को ऐसा करने से काफी कठिनाई होती है। वही बहादुरपुर थाना के प्रभारी मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि जिला परिषद सदस्य सुजाता कुमारी के आवेदन पर स्कूल प्रबंधक एवं शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *