वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में गंगा नदी पर बना पीपा पुल को अचानक से खोला गया है। जिससे दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया है। करीब सैकड़ों गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी है। इसी चिलचिलाती धुप में लोग इस पुल के वापस से जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं।
दरअसल, पीपा पुल जिले के बिदुपुर के चकौसन से राघोपुर के पहाड़पुर तक तीन किलोमीटर लंबा है। इस मामले में पुल निर्माण निगम लिमिटेड मुजफ्फरपुर ने कहा कि नाव निकालने के लिए पुल को बीच से खोला गया है। अचानक से गंगा में एक बड़ी नाव आ गई तो इस नाव को निकालने के लिए पुल को खोला गया है। लगभग तीन घंटे से लोग कड़ी धूप में फंसे हुए हैं और बताया जा रहा है कि अभी पीपा पुल को जोड़ने में 3 घंटे और लग सकते हैं।
वहीं, इस मामले में हाजीपुर सदर एसडीओ एसडीएम सदर अरुण कुमार ने बताया है कि पुल खोला जाता है लेकिन उससे पहले स्थानीय प्रशासन और थाना को इसकी जानकारी देनी होती है। ताकि लोगों को परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि पुल निगम से बात कर पूछा जा रहा है कि क्यों बगैर जानकारी के पुल को खोला गया है। पुल निगम से जवाब मांगा गया है।
बता दें कि, राघोपुर दियारा में बिदुपुर के चकौसन से राघोपुर के पहाड़पुर तक लगभग 3 किलोमीटर लंबा पीपा पुल बनाया गया है। जिससे दियारा इलाके के हजारों लोग रोजाना आना-जाना करते हैं। यहां आने – जाने के लिए लोग इसी पीपा पुल का उपयोग करते हैं। ऐसे में तीन घाटों तक लोगों को काफी कठनाई उठानी पड़ सकती है।
Be First to Comment