पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पारा मेडिकल के छात्रों ने मंगलवार को घंटों प्रदर्शन किया। पारा मेडिकल के छात्र-छात्राओं नौ सूत्री मांगों के समर्थन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज से आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च फोर्ड कंपनी चौक, आर एन शॉ चौक से होते हुए समाहरणालय पहुंचा. जहां समाहरणालय के बाहर बिहार सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी लगाये और प्रदर्शन किया।
राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया से पारा मेडिकल के छात्रों ने अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज से आक्रोश मार्च निकाला. समाहरणालय के पास प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हमलोग ओपीडी और प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे।
छात्रों ने कहा कि उनकी मांगों में सत्र को नियमित करना, नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त करना, लंबित परीक्षा फल जारी करना, लंबित परीक्षा जल्द लेने और पारा मेडिकल छात्रों के लिए छात्रावास एवं पारा मेडिकल काउंसिल का गठन करना शामिल है. छात्रों ने बताया कि 2018-2020 बैच के दो साल का कोर्स पांच साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है।
Be First to Comment