नवादाः अकबरपुर थाना क्षेत्र के हुड़राही निमियाटाड़ गांव में आम के पेड़ से एक व्यक्ति का श’व लट’का मिला। इस हाल में श’व मिलने से पूरे गांव में सन’सनी फैल गई। सूचना पाकर रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने पहुंचकर घट’ना की जानकारी ली। पुलिस गहराई से इस मामले की छानबीन में जुट गई है। ला’श जिस तरह से पेड़ से ल’टकी हुई मिली उससे यह कहना फिलहाल मुश्किल है कि शख्स की ह’त्या हुई है या उसने आत्मह’त्या की है। मृ’तक की पहचान गांव के रहने वाले जगदीश प्रसाद यादव के 35 वर्षीय पुत्र दिनेश प्रसाद यादव के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मृ’तक शादीशुदा है। उसके 4 बच्चे भी हैं।
जिस बगीचे में उसका श’व पेड़ से लटका हुआ मिला वहां से उसके घर की दूरी मुश्किल से एक किलोमीटर है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।
मृ’तक दिनेश यादव गृह निर्माण से जुड़े काम में ठेकेदारी किया करता था। जानकारी मिली है कि कुछ जगहों पर उसने काम के एवज में एडवांस रुपये ले रखे थे। होली के बाद से वह घर से बाहर रहकर अपना काम कर रहा था। हालांकि घट’ना से एक दिन पहले वह अपने गांव आया था। लेकिन घर नहीं आया था।
सुबह में अचानक से युवक का श’व मिलने से बुजुर्ग पिता समेत पूरे परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृ’तक की पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल है। बुजुर्ग दादा को इस बात की चिंता है कि एकमात्र बेटे के निधन के बाद अब कौन परिवार की जिम्मेदारियां संभालेगा।
Be First to Comment