Press "Enter" to skip to content

मधुबनी में भाकपा नेता की झाड़ी में मिली ला’श, तीन दिन से थे लाप’ता

मधुबनी: बिहार के मधुबनी से भाकपा नेता 5 दिनों से लाप’ता थे,  जिसके बाद के बाद श’व झाड़ी में फें’का बरामद हुआ है.  पुलिस ने श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल मधुबनी भेज दिया है।

Bihar:मधुबनी में भाकपा नेता की झाड़ी में मिली लाश, तीन दिन से थे लापता -  Bihar: Dead Body Found In The Bush Of Cpi Leader In Madhubani, Was Missing  For Three Days -

बता दें सोमवार को लुआही प्रखंड पुरसौलिया गांव के झाड़ी में ही ग्रामीण रामटहल पूर्वे का श’व पश्चिम झौआ टोल जानेवाली सड़क के पास कब्रिस्तान के निकट झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि  गांव की महिलाएं और बच्चे बकरी चराने के लिए गांव से पश्चिम झौआ टोल की ओर जा रहे थे कब्रि’स्तान के पास पहुंचते ही झाड़ी से बदबू आ रहा था. जब वे पास गए तो देखा कि लाश पड़ी है जिसकी जानकारी ग्रामीण को दी गई जिसके बाद तब पता चला कि यह लाश ग्रामीण रामटहल पूर्वे की है।

जानकारी के अनुसार मृ’तक के मुंह पर ते’जाब फेंकने से पूरा मुंह जला हुआ था. मृतक की बहू ने बताया कि मेरे ससुर रामटहल पूर्वे 5 मई को 3 बजे दिन में घर से निकले थे. जब रात में वापस घर नहीं आए. तब 6 मई को उनके मोबाइल पर फोन किया. रिंग होने के बाद दुबारा फोन ऑफ बताने लगा. तब किसी अनहोनी की आशंका से हमलोगों ने खोजबीन किया गया. बाद में इसकी सूचना रविवार को कलुआही थाना को दी गई. वही सोमवार को गांव के पश्चिम झाड़ी से श’व मिलने की जानकारी मिली।

मृ’तक रामटहल पूर्वे के परिवार में केवल उनकी एक विधवा बहू और पोता है. फिलहाल पोता भी अपने एक रिश्तेदार के यहां मुंबई गया हुआ है. रामटहल पूर्वे का एक बेटा और एक बेटी थी. उनदोनों की भी पहले ही मौ’त हो गई।

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *