बिहार: बगहा पुलिस व एसटीएफ ने गंडक दियारा में छापेमारी कर दो एके-47, 460 राउंड गो’लियां व 50 हजार रुपये के साथ दो न’क्सलियों को गि’रफ्तार कर लिया है। गिर’फ्तार नक्स’लियों में एक उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी का सचिव रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ प्रहार उर्फ निखिल जी पांच लाख का इनामी है। चंपारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत ने बताया रामबाबू राम पूर्वी चम्पारण के मधुबन थाना के कृष्णानगर टोला बंजरिया का निवासी है। वह पिछले 22 वर्षों से फरार था। रामबाबू राम के साथ उसके दस्ते के जोनल कमांडर व शिवहर के तरियानी थाना के तरियानी छपरा निवासी रामबाबू पासवान उर्फ धीरज जी को भी गि’रफ्तार कर लिया गया है।
पटना एसटीएफ व बगहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता मानी जा रही है। टीम में बगहा के एएसपी अभियान देवेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। डीआईजी ने बताया कि रामबाबू राम उर्फ प्रहार की संलिप्ता मोतिहारी के मधुबन प्रखंड, मधुबन थाना, एसबीआई बैंक पर 24 जून 2005 को अपने दस्ते के साथ हम’ला कर गार्ड की ह’त्या, मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना क्षेत्र में 25 जुलाई 2013 को विधायक प्रतिनिधि भोला सिंह की ह’त्या, वाल्मीकिनगर के मलकौली पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह की 12 अगस्त 2018 को गो’ली मा’र ह’त्या, गया के लुटूआ थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन पर घात लगाकर एक दारोगा की ह’त्या में थी।
वहीं, बगहा के लौकरिया में 10 जुलाई 2020 को न’क्सलियों से हुई मुठभेड़ के दौरान चार नक्स’लियों के मा’रे जाने तथा गया के लुटूआ में 13 जुलाई 2022 को नक्स’लियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ के दौरान रामबाबू राम उर्फ राजन उर्फ प्रहार मौजूद था। डीआईजी के अनुसार रामबाबू राम उर्फ राजन पर 40 व रामबाबू पासवान पर 30 मामले दर्ज हैं।
Be First to Comment