Press "Enter" to skip to content

नीतीश पर गरजे गिरिराज… तो सारे मस्जिदों को बंद करना होगा; ताकत है तो बागेश्वर बाबा को रोक ले

मुजफ्फरपुर: बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना में प्रवचन कार्यक्रम को लेकर उठा सियासी तूफान खत्म नहीं हुआ था कि कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर प्रतिबंध के कांग्रेसी मेनिफेस्टो से बीजेपी को नया सियासी मुद्दा मिल गया है। इन दोनों मामले को लेकर बिहार की राजनीति में उबाल की स्थिति बन गई है। बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए बहुत बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि अगर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगता है तो सभी मस्जिदों को भी बंद कराना होगा। उन्होंने बिहार सरकार को बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को रोकने की चुनौती भी दी है।

बिहार सरकार पर गरजे गिरिराज सिंह, कहा- नीतीश कुमार ऐसा व्यवहार करते हैं  कि....

मुजफ्फरपुर में गंडक नदी पर महाआरती के आयोजन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने  कांग्रेस पार्टी और नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने बिहार की सरकार गांधी मैदान में सभी धर्मों के प्रचार के लिए सभी धर्मों को जगह देने का काम किया।  लेकिन,  सनातन धर्म के बाबा बागेश्वर को इन्होंने देने से मना किया और कहा है कि गिर’फ्तार कर लूंगा।  मैं फिर कह रहा हूं,  विनाश काले विपरीत बुद्धि।  दुनिया की कोई ताकत नहीं जो बागेश्वर बाबा को रोक ले। उनका कार्यक्रम पूरी सफलता के साथ संपन्न होगा।

गिरिराज सिंह ने कहा कि आडवाणी जी को गिरफ्तार करने वाला समय बीत गया। गांधी मैदान में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दिया तो क्या हुआ,  पटना में नौबतपुर में उनका प्रवचन होगा।  बिहार सरकार में ताकत है तो रोक कर दिखाए। नीतीश कुमार और बिहार सरकार की मनसा कभी पूरी नहीं होगी।

बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह सरकार पीएफआई जैसे मुस्लिम राज्य बनाने वालों को संरक्षण देती है। यहां गांधी मैदान में ईद के दिन नारे लगते हैं तो कोई दिक्कत नहीं।  सरकार उन्माद फैलाने वालों का संरक्षण करती है। किसी को हिम्मत नहीं है कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाए।

गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले अब  जाग चुके हैं। बजरंग दल पर अगर बैन लगाना होगा तो सारे मस्जिदों को पहले बंद करना होगा। नहीं तो सनातनी आंदोलन चलेगा। बजरंग दल कोई राजनीतिक दल नहीं है।  टोपी पहनकर और इफ्तारी करके भारत की संस्कृति को तबाह और बर्बाद करने की साजिश  नीतीश सरकार कर रही है। यह कभी सफल नहीं होगा।

राजधानी पटना के नौबतपुर में आगामी 13 से 17 मई के बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रवचन होने वाला है। बागेश्वर बाबा हनुमत कथा कहेंगे। इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।  लगभग 3 लाख वर्ग फीट एरिया में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है जहां धीरेंद्र शास्त्री दरबार लगाएंगे। धीरेद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर राजद के कई नेता पहले ही विरोध जता चुके हैं। जदयू के सांसद कौशलेंद्र ने भी बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम के खिलाफ बयानबाजी की और रोक लगाने की मांग की। राजद के कई नेताओं ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात भी कही। तेज प्रताप यादव ने तो यहां तक कह दिया कि बागेश्वर के पंडित धर्मेंद्र शास्त्री जान लें कि यह किसकी सरकार है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *