पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार की शाम नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। इसके पूर्व पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों से बचते हुए तेजस्वी यादव ने आनंद मोहन की रिहाई पर टिप्पणी करने से इंकार किया। तेजस्वी ने कहा कि हमको कुछ नहीं बोलना है। उन्होंने कहा कि वे फ्लाइट के लिए लेट हो रहे हैं और वे एयरपोर्ट के अंदर चले गए। गौरतलब है कि आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद राजद में शामिल हैं और उनका पुत्र चेतन आनंद राजद के विधायक हैं।
हालांकि, राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आनंद मोहन की रिहाई के फैसले को सही बताया है। मीडिया से बातचीत में श्री तिवारी ने कहा कि आनंद मोहन ने पूरे नियम, कायदे, कानून के साथ पूरी सजा काटी है। उन्होंने जेल में रहकर किताब लिखी और आदर्श प्रस्तुत किया। इसलिए उन्हें रिहा किया गया।
समर्थकों को धन्यवाद, सरकार व मुख्यमंत्री के प्रति आभार : आनंद मोहन
इससे पहले पूर्व विधायक आनंद मोहन ने अपनी रिहाई को लेकर मंगलवार को मीडिया के साथ बातचीत में अपने समर्थकों व पत्नी लवली आनंद व बच्चों को धन्यवाद दिया और कहा कि धन्यवाद नहीं, वह राज्य सरकार व मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ हमारे पुराने संबंध हैं, संघर्ष के जमाने के संबंध है। 74 आंदोलन की उपज हम भी हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, सुशील मोदी व रविशंकर प्रसाद भी हैं। उन्होंने रिहाई पर सवाल उठाने वालों पर कहा कि मंत्रिपरिषद का फैसला देखिए। सरकार लगातार थी हमारे मित्रों की, जो एनडीए बनाने में लालू जी के खिलाफ संघर्ष में आनंद मोहन की भूमिका किसी से भी ज्यादा है। लालू विरोध की फसलें आनंद मोहन व उनके समर्थकों ने लगायी और फसल काट के कोई और ले गए। उन्होंने कहा कि छूटे हैं 27 लोग, मेरा नाम 11 नंबर पर है। सबसे ज्यादा हंगामा हमारे नाम पर हो रहा है। जो भी छूटे हैं वो कोर्ट की सजा काट चुके हैं।
आनंद मोहन की आड़ में सरकार ने गलत किया : गिरिराज सिंह
आनंद मोहन मोहन की रिहाई के मसले पर भाजपा हमलावर है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई पर किसी को आपत्ति नहीं हैं। लेकिन आनंद मोहन की आड़ में इस सरकार ने जो काम किया है, उसे समाज कभी माफ़ नहीं करेगा। जिन लोगों को रिहा किया गया है, उसमें कैसे-कैसे लोग और कौन-कौन लोग हैं, यह सबको मालूम है। सरकार ने इस विषय पर राजनीति की है।
Be First to Comment