Press "Enter" to skip to content

किशनगंज में मिली UAE की करेंसी, 37 लाख कैश और श’राब के साथ छह गि’रफ्तार

किशनगंज: बिहार के सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज में संयुक्त अरब अमीरात की करेंसी बरामद की गयी है। इसके साथ भारी मात्रा में कैश और श’राब के साध 6 संदिग्धों को पुलिस ने गिर’फ्तार किया है। सदर पुलिस ने  फरिंगोला चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान एक कार से  यूएई करेंसी , 37 लाख रुपये भारतीय नोट और श’राब की दो बोतल बरामद किया है।इसके साथ पुलिस ने छह लोगों को गिर’फ्तार किया है।

किशनगंज में 6 अरेस्ट, 37 लाख इंडियन,5 लाख विदेशी करेंसी और दुबई का गोल्डन  कार्ड बरामद | 6 arrests, 37 lakh Indians, 5 lakh foreign currency and  Dubai's Golden Card recovered in Kishanganj ...

पकड़े गए संदिग्धों में दो व्यक्ति भारत और दुबई में होटल के कारोबारी हैं। इसके अलावे दुबई का गोल्डन कार्ड भी उनके पास से  बरामद किया है। पुलिस ने डब्लूबी20बीडी033 नंबर की कार को भी जब्त किया है। कार उन्हीं लोगों की है। जब्त रुपये बंगाल के सिलीगुड़ी से कोलकाता ले जाया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही उनके प्लान को नाकाम कर दिया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उनके पूरे सिडिकेट को खंगालने में जुटी है।

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते गोल्ड की त’स्करी की जाने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई। बंगाल से सटे फरिंगोला व रामपुर चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। एसडीपीओ गौतम कुमार, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक कुणाल कुमार  पुलिस टीम के साथ फरिंगोला चेक पोस्ट पहुंचे और चेकिंग शुरू की गई।तभी एक ब्लैक कलर के कार को रुकवाया गया। कार की तलाशी के दौरान विदेशी करेंसी भारतीय रूपये बरामद किया गया।सभी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।

विदेशी करेंसी की बरा’मदगी को लेकर  वरीय पदाधिकारी भी सजग हैं। उनके स्तर से मामले पर नजर रखी जा रही है। उनके आदेश पर  प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार भी सदर थाना पहुंचे। नोटो की गिनती की जा रही है। पुलिस की ओर से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। नोट और शराब के विदेशी कनेक्शन को पुलिस खंगाल रही है।

 

Share This Article
More from KISHANGANJMore posts in KISHANGANJ »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *