Press "Enter" to skip to content

गया में मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी-बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

गया: बिहार के गया जिले में जहां लोग पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान थे। वही गुरुवार की देर शाम अचानक गया में मौसम का मिजाज बदला है। तेज आधी के साथ बारिश शुरू हो गयी है। इससे लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। गया का अधिकतम तापमान आज 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Weather Alert: एक घंटे की तेज बारिश से गया का बदला मौसम, लोगों को गर्मी से मिली  राहत - Gayas weather changed due to one hour of rain relief from heat  temperature

मौसम विभाग ने औरंगाबाद और गया जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जतायी थी। मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे ना रहे। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में ना जाए और मौसम सामान्य होने का इंतजार करे।

बिहार के 20 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें दो जिलों में सीवियर हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। पिछले दो दिनों से शेखपुरा जिला सबसे गर्म दिन रहा। पटना, गया सहित अन्य कई जिलों में भी लोग भीषण गर्मी से परेशान रहे। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिनों में बिहार में मौसम सामान्य होने के आसार है। उत्तर बिहार के कई जिलों में 21-22 अप्रैल को बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है।

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *