Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में भी पटना जंक्शन पर अश्ली’ल वीडियो जैसी घट’ना, स्टेशन चौराहे के डिस्प्ले पर चलने लगा गं’दा मैसेज

भागलपुर: बिहार में आए दिन शरारती तत्व के नए-नए कारनामे निकलकर सामने आते रहते हैं। लगभग 1 महीने पहले ही पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर गं’दी वीडियो चलने का अभी मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि अब भागलपुर रेलवे स्टेशन से कुछ ऐसा ही मामला निकल कर सामने आया है।

Patna Station Porn Bhagalpur Station Offensive Message Viral Video

दरअसल,रेलवे स्टेशन के निकट अंबेडकर चौक के समीप लगे डिस्प्ले बोर्ड पर सोमवार की देर रात अचानक वे’श्‍यावृत्ति का विज्ञापन चलने की खबर से हड़कंप मच गया। काफी बिजी चौराहा होने की वजह से यहां हमेशा लोगों की भीड़ रहती है। ऐसे में डिस्प्ले बोर्ड पर चल रहे इस अ’श्लील विज्ञापन को देख वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए। कुछ लोग डिस्प्ले बोर्ड का वीडियो भी बनाने लगे। थोड़ी ही देर में शहर में यह बात आग की तरह फैल गई।

वहीं, इस घट’ना सूचना मिलने पर आनन-फानन आलाधिकारी पहुंचे और डिस्प्ले बोर्ड को उतरवा दिया। डिस्प्ले बोर्ड का संचालन जीवन जागृति सोसायटी के जिम्मे था। संस्था की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि, जांच में पता चला कि नगर निगम ने अंबेडकर चौक के सुंदरीकरण की जिम्मेदारी जीवन जागृति सोसाइटी को दी है। सोसाइटी ने चौराहे पर डिस्प्ले बोर्ड लगाया था। उस पर यातायात नियमों के पालन करने सहित अन्य जागरुकता वाले संदेश संस्था द्वारा चलाए जा रहे थे। तभी बोर्ड में लगी चिप को किसी ने निकाल कर अ’श्लील सूचना वाली चिप लगा दी। बाद में पुलिस बोर्ड को जब्त करके अपने साथ कोतवाली थाने ले गई।

इधर,इस मामले को लेकर कोतवाली इंस्पेक्टर जवाहर प्रसाद यादव ने कहा कि संस्था के अध्यक्ष डा. अजय कुमार के आवेदन पर मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन किसने यह हरकत की है उसकी पहचान के लिए चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *