Press "Enter" to skip to content

आत्मह’त्या या…, ट्रेन से क’टकर पति-पत्नी की मौ’त, गर्भवती थी महिला; पुलिस जांच में जुटी

पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर से बड़ी खबर है। दानापुर स्टेशन पर पति पत्नी की ट्रेन से क’टकर द’र्दनाक मौ’त हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्मह’त्या कर ली। दानापुर रेल पुलिस इस कांड की छानबीन में जुट गई है। श’वों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ट्रेन से कटकर पति पत्नी की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी, painful death  of husband and wife after being cut by train in farrukhabad

प्राप्त जानकारी के अनुसार दानापुर स्टेशन के पश्चिमी छोड़ पर ट्रेन की पटरी पर दोनों का श’व पड़े मिले। बीती रात में उनकी मौ’त हुई। बताया जा रहा है कि पारिवारिक वि’वाद में पति और पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जा’न दे दी।  हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक महिला गर्भवती थी।

मृ’त दंपती की पहचान हो गई है। म’रने वाले पुरुष का नाम सुमन कुमार है जबकि महिला उसकी पत्नी हैं। जीआरपी ने दोनों के श’वों को क’ब्जे में ले लिया है।  डे’ड बॉ’डी को पोस्टमार्टम के लिए जीआरपी ने भेज दिया है और घट’नास्थल की छानबीन कर रही है। घ’टनास्थल से उनके कुछ सामान भी मिले हैं। पुलिस उनकी तहकीकात कर रही है।

घ’टना बीती देर रात की बताई जा रही है  रात भर पटरी पर ही दोनों के श’व पड़े रहे। सुबह एक ट्रेन ड्राइवर को रेल लाइन पर डे’ड बॉडी दिखाई दिया। उन्होंने गाड़ी रोक दी और जीआरपी को इसकी सूचना दी। दानापुर जीआरपी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों के श’वों को पटरी से बाहर हटाया गया। उसके बाद गाड़ी प्रस्थान कर गई। रेल पुलिस ने उनके जेब से मिले सामान को सुरक्षित रख लिया है। एक आई कार्ड सुमन की जेब से प्राप्त हुआ है। आगे की छानबीन चल रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *