मुजफ्फरपुर: सोमवार की रात में जय प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष, सत्येन्द्र कुमार पांडेय, संतोष कुमार ठाकुर, मिक मिथलेश कुमार गुप्ता, रौशन कुमार सिंह एवं थाना के सशस्त्र बल के साथ रात्रि गस्ति में प्रस्थान किये थे। समय करीब 10: 30 बजे सरैया-मोतीपुर रोड में भ्रमणशील थे कि उसी समय एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार सभा इंटरनेश्नल स्कूल के पास सरैया की ओर आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रुकने का इशारा दिया गया तो दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पीछा कर मोटरसाईकिल सहीत पकड़ लिया गया।
उनकी तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक देशी क’ट्टा लोडेड / चा’कू एवं मोबाईल बरामद किया गया। थानाध्यक्ष सरैया के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा स्वीकार किया गया कि वे राहगीर लोग का छीन-छोड़ और लूट-पाट करते है और आज भी उसी के फिराक में निकले थे कि पकड़े गये।
पकड़ाये दोनो के निशानदेही पर सरैया थाना क्षेत्र में 14 मार्च को सोनाटा फाइनेन्स कर्मी से लूटी गयी प्लसर मोटरसाईकिल और मोबाईल बरामद किया गया है। दोनों के द्वारा इस जिला के कई थाना क्षेत्रों में लूट-पाट एवं छीनतई की घटना को स्वीकार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
विकास कुमार पिता-चन्देश्वर सिंह सा०. असवारी बंजरिया थाना कथैया, जिला – दिलीप कुमार पिता – राजकिशोर राय सा०. हीरापुर थाना पारू जिला- मुजफ्फरपुर।
पकड़ाए दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध और भी अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।
Be First to Comment