Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में एडवांस ट्रैफिक सिग्नल का हुआ शुभारंभ, इन नियमों को तोड़ने पर कट सकता हैं हजारों का चालान 

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में एडवांस ट्रैफिक सिग्नल का शुभारंभ हो गया हैं। स्मार्ट सिटी टीम की ओर से विधिवत ट्रैफिक की मॉनिटरिंग भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल डेटा कलेक्शन के लिए इसका सेंटर नगर भवन को बनाया गया है, जहां से ट्रैफिक की निगरानी हो रही है। 

आज सोमवार को सुबह 10 बजे डीएसपी टाउन, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, डीएसपी लाइन और ट्रैफिक थानेदार ने एडवांस ट्रैफिक सिग्नल का विधिवत शुभारंभ किया। उसके बाद लोगों को ट्रैफिक सिग्नल पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही नियमों का उलंघन करने वालों का चालान भी काटा गया। जिले के कंपनीबाग,इमली चट्टी और माड़ीपुर में ट्रैफिक सिग्नल को शुरू किया गया है।

यहां से गुजरने पर कैमरे आपके वाहन से लेकर गतिविधि को रिकॉर्ड कर कंट्रोल रूम भेजेंगे।इसके बाद नियम के अनुसार, ऑटोमैटिक चालान का मैसेज मोबाइल पर चला जाएगा। वाहन मालिक के पते पर भी यह चालान जाएगा। बिना हेलमेट से लेकर नाबालिग के वाहन चलाने तक जुर्माना देना होगा। नाबालिग के वाहन चलाने पर सबसे अधिक 25 हजार रुपये जुर्माना लग सकता है।

जैसे: बिना नंबर प्लेट : 500, काला शीशा : 500, बिना सीट बेल्ट : 1000 , सरकारी आदेश की अवहेलना : 2000, नो पार्किंग : 500, बिना लाइसेंस : 5000, नाबालिग द्वारा गाड़ी परिचालन : 25000, हल्के मोटर वाहन में ओवरलोडिंग : 2000, वायु प्रदूषण : 10000, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना : 5000 – बाइक पर तीन सवारी : 1000 – गलत दिशा में चलाने (वन-वे का पालन नहीं) : 5000 – सिग्नल नहीं देना : 5000 – ट्रैफिक सिग्नल नहीं देना : 5000 – जेब्रा क्रासिंग या स्टाप लाइन का नियम तोड़ना : 5000 – वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना : 5000, पुलिस कोड लगाकर परिचालन : 1000 – बिना हेलमेट : 1000 – बिना परमिट : 5000 , फिटनेस फेल : 5000, बिना बीमा : 2000,  तेज आवाज में अश्ली’ल टेप बजाना : 5000, वर्जित क्षेत्र में वाहन चलाना (कामर्सियल के लिए) : 5000, बंफर लगाकर वाहन चलाना : 5000, आटो पर तीन से अधिक सवारी : 1000, आटो या ई-रिक्शा में आगे बैठाना : 200

एसएसपी राकेश कुमार के अनुसार, धीरे-धीरे यह सिस्टम शहर के सभी चौक-चौराहे पर लागू कर दिया जाएगा। शहरवासियों से आग्रह किया कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *