Press "Enter" to skip to content

गर्मी बढ़ते ही बिहार में बढ़े चमकी बुखार के मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

पटना: बिहार में गर्मी की तपिश शुरू होते ही मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफलाइटिस (एईएस) के मरीज सामने आने लगे. पिछले सप्ताह दो मरीज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती हुए, जिसमे एईएस की पुष्टि हुई है। एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि 30 मार्च को औराई के रहने वाले सरफराज अस्पताल में भर्ती हुए जबकि तीन अप्रैल को अनस अस्पताल पहुंचे. दोनों बच्चे ठीक हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

चमकी बुखार की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi -  Zee News Hindi

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. यू.सी. शर्मा ने बताया कि इस साल अब तक एईएस से पी’ड़ित छह मरीज भर्ती हुए हैं।  इनमे पांच मुजफ्फरपुर के जबकि एक पूर्वी चंपारण के थे। उन्होंने बताया कि एईएस को लेकर हमलोग पूरी तरह तैयार है. इस साल हमलोग जीरो डेथ को लेकर काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। 

लोगों में दी जा रही है जानकारी

नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि एईएस को लेकर घर घर पैंपलेट बांटे जा रहे हैं, जिससे आम लोगों को इसकी जानकारी मिले. मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाके में जैसे ही गर्मी और उमस बढ़ती है, वैसे ही इस बीमारी से बच्चे ग्रसित होने लगते है. प्रतिवर्ष इस बीमारी से बच्चों की मौत होती है. मुजफ्फरपुर जिले में खासकर मीनापुर, कांटी, मुसहरी और पारू प्रखंड के कई गांवों में इस बीमारी ने लोगों को खासा परेशान किया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर ग्रामीणों क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है, लेकिन आजतक इस बीमारी से निजात दिलाने में सफलता नही मिली है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *