Press "Enter" to skip to content

बिहार: आवारा कुत्तों का आ’तंक, दो दर्जन से अधिक लोगों को का’टकर किया ज’ख्मी

सुपौल: बिहार में गर्मी का मौसम शुरू होते ही एक बार फिर से कुत्तों का आ’तंक बढ़ता दिख रहा है। राज्य के अंदर पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्ते लगातार आम लोगों को अपना शि’कार बना रहे हैं। इस बीच अब एक ताजा मामला सुपौल से निकल कर सामने आ रहा है। यहां आवारा कुत्तों से दो दर्जन से अधिक लोगों को अपना शि’कार बनाया है।

News 11 year old girl surrounded by dogs 12 attacks in 2 days in jaipur  rajasthan 181895 जयपुर : आवारा कुत्तों के आतंक का शिकार हो रहे हैं बच्चे, 2  दिन में

दरअसल, सुपौल जदिया थाना क्षेत्र के बघेली गांव के वार्ड नम्बर 8,9,11,12 और 13 में रात से ही आवारा कुत्ता जमकर उत्पाद मचाया हुआ है। यहां आवारा कुत्तों ने करीब दो दर्जन लोगों को अपना शि’कार बनाया है। इतना ही नहीं इन कुत्तों से जानवर तक को अपना शि’कार बनाया। फिलहाल सभी सभी घाय’लों को  त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया है।

वहीं, इस पुरे मामले को लेकर डॉ ने बताया कि डॉग बाइट का मामला है। अभी तक दस  से अधिक लोग डॉग बाइट के मामले को देखे हैं इनसभी लोगों का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। डॉग बाईट से जख्मि’यों में पाँच महिला और छह बच्चे भी शामिल है। इन लोगों को फिलहाल टिका दे दिया गया है। ये लोग फिलहाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। 

आपको बताते चलें कि, इससे पहले बेगूसराय के अनुमंडल मुख्यालय स्थित मंझौल में आवारा कुत्ता ने दर्जन भर लोगों को अपना शिकार बना लिया था।चलें मंझौल खैरा टोला से  कुते ने खुटन टोला पहुंचते-पहुंचते दर्जन भर व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया। कुत्ते के हम’ले से शि’कार हुए लोगों में अधिकतक बुजुर्ग और महिलाएं थी।

 

Share This Article
More from SUPAULMore posts in SUPAUL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *