Press "Enter" to skip to content

बिहार: देश के टॉप 5 प्रदूषित शहरों में राज्य की एक स्मार्ट सिटी शामिल, पटना की हवा में भी घुला ज’हर..

पटना: क्या बिहार की हवा जह’रीली है ? ये सवाल इन दिनों इस लिये उठ रहा है क्योंकि बिहार में कई शहरों की हवा दूषित हो गई है। हालात ऐसे हैं कि लोगों के सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। बता दें मंगलवार को फिर एक बार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की रिपोर्ट ने राज्य के वातावरण को लेकर लोगों की चिंता बढ़ाई है।

Air Pollution in Bihar: जहरीली होती जा रही बिहार की हवा, हर घंटे बढ़ता AQI,  पढ़ें रिपोर्ट - toxic pollution spread in the air people not able to breath  read story –

रिपोर्ट के अनुसार देश का पांचवा सबसे प्रदूषित शहर भागलपुर जिला रहा। मतलब बिहार में सबसे प्रदूषित शहर स्मार्ट सिटी भागलपुर शामिल हो गया है. इसके साथ राजधानी पटना में भी प्रदूषण बढ़ा है. वहीं मंगलवार को देशभर में पांचवा सबसे प्रदूषित शहर भागलपुर का प्रदूषण का स्तर 222 था. और मंगलवार को राजधानी पटना का एक्यूआइ 176 दर्ज किया गया. मुजफ्फरपुर का 181 तो सहरसा का 216 रहा. बेगूसराय 218 और बेतिया 219 रहा. कटिहार का एक्यूआइ मंगलवार को 221 दर्ज किया गया।

आपको बता दें कि एयर क्वालिटी इंडैक्स वायु के गुणवत्ता को मापने की इकाई है. 50 AQI को अच्छा माना जाता है. जबकि 51 से 100 AQI अलार्म है. 101 से 150 अगर AQI रहे तो एहतियातन बच्चे, बुजुर्ग व सांस की बीमारी वाले मरीजों को घर बाहर तक निकलने के लिए मना कर दिया जाता है. 201 से ऊपर AQI रहे तो अन्य लोगों को भी एक सीमा तक ही बाहर निकलने की सलाह दी जाती है।

पटना का एक्यूआइ मंगलवार को 176 दर्ज किया गया. वहीं शहर में मंगलवार को सबसे अधिक एक्यूआइ मुरादपुर इलाके का रहा. यह इलाका निर्माण कार्यों के कारण शहर का सबसे प्रदूषित क्षेत्र बना हुआ है. यहां एक्यूआइ 308 रहा है. शहर में वायु प्रदूषण का इन दिनों मुख्य कारण पीएम 2.5 नहीं बल्कि पीएम 10 बना हुआ है।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
More from WETHERMore posts in WETHER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *