कैमूर: बिहार के औरंगाबाद में ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण ट’क्कर हो गई। इस दुर्घ’टना में एक महिला की मौ’त हो गई। जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घा’यल हो गये. घ’टना औरंगाबाद के सिंदुरिया गांव के पास की है. सभी लोग कैमूर से औरंगाबाद के महुआ धाम दर्शन करने के लिए गए हुए थे. सभी घाय’लों को सदर अस्पताल भभुआ में इलाज किया जा रहा है. जिसमें से दो महिला को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया है।
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि सभी लोग कैमूर से औरंगाबाद के महुआ धाम दर्शन करने के लिए गए हुए थे. जहां दर्शन करने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर से वापस भभुआ आ रहे थे. तभी सिंदुरिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार ट’क्कर मा’र दी. सभी घाय’लों को स्थानीय लोगों की मदद से सिंदुरिया गांव के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया और फिर सभी को भभुआ भेज दिया गया है. जिसमे से दो महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है। मृ’तक की पहचान महिला भभुआ प्रखंड के शिवपुर गांव निवासी शंभू बिन्द पत्नी कौशल्या देवी के रूप में की गई. वहीं भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दो महिला हेमंता देवी और रातवारी देवी को बनारस रेफर कर दिया गया है. इस घटना से सभी घायलों के परिजनों में कोहराम मचा गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सभी घा’यलों का भभुआ अस्पताल में इलाज चल रहा है. भोखरा गांव निवासी किशोरी सिंह की पत्नी हेमंता देवी, मझाड़ी गांव के संजय कुमार की पत्नी चंदा देवी, भोखरा गांव निवासी बाबूलाल बिंदकी पत्नी सुनीता देवी तथा भोखरी गांव निवासी बजरंगी बिंदकी पत्नी पटोरी देवी, सोनहन थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी जोखु विंद की पत्नी अकाली कुंवर, मनोज कुमार बिंद का पुत्र धनजी कुमार, सोमारू बिंद की पत्नी उर्मिला कुमारी, भोखरा गांव निवासी दुधनाथ बिंद की पत्नी अतवारी देवी तथा चांदोरुईया गांव निवासी राम जी बिंद की पत्नी सुगिया देवी बताई जाती है.
Be First to Comment