भागलपुर: मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के मुल्लाचक निवासी जमीन कारोबारी मुहम्मद इमरान उर्फ कल्लू की ह’त्याकांड में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। ह’त्याकांड में शामिल शू’टर अफसार को एसटीएफ ने गि’रफ्तार कर लिया है।अफसार की गिर’फ्तारी बाद टीम शनिवार की सुबह मुल्लाचक में उसकी निशानदेही पर ह’त्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौ’ल बरामदगी को पहुंची तो स्थानीय लोग उ’ग्र हो गए।
पुलिस ने आरो’पी को कोतवाली थाने में रखा है। कोतवाली थाने में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अफसार ने अपना जु’र्म स्वीकार करते हुए बताया कि ‘हां हमने कल्लू को गो’ली मा’री थी। उसे पहले ही मा’र दिया होता पर मौका नहीं मिल रहा था।अफसार ने पुलिस टीम को ह’त्याकांड से जुड़ी कई चौंकाने वाली जानकारी दी है।
22 फरवरी की शाम मुल्लाचक के गद्दी रोड में घाट लगाए ह’मलावरों ने इमरान उर्फ कल्लू पर ताबड़तोड़ गो’लियां बरसा जा’न लेने का प्रयास किया था। तब अचानक गोलि’यों की तड़तड़ाहट से मुल्लाचक का गद्दी रोड इलाका थर्रा उठा था। लोग इधर-उधर भागने लगे थे। अप’राधियों की तरफ से चलाई गई दो गो’ली कल्लू के छाती और पीठ में लगी थी, जिसके बाद वह मौके पर गिर गया था। आनन-फानन में कल्लू को लोगों ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया था, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया था।
कल्लू के फर्द बयान के आधार पर मुल्लाचक के पाशा बादशाह, रहमत कुरैशी, सद्दाम, साबिर समेत कई अन्य को नामजद आ’रोपी बनाया गया था। 28 फरवरी 2023 की सुबह पटना के राजेश्वरी अस्पताल में कल्लू ने इलाज के दौरान द’म तो’ड़ दिया था। कल्लू ने अपने बयान में निगम चुनाव की रं’जिश और समाज मे गलत लोगों का वि’रोध करने पर ह’मले की बात कही थी।
Be First to Comment