Press "Enter" to skip to content

महिला को ‘किस’ लेते स्कूल के डायरेक्टर का वीडियो हुआ वायरल, निदेशक ने इसे साजिश बताया

जमुई: जमुई में सिरियल किसर का मामला अभी कुछ दिन पहले ही सामने आया था जहां एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ एक अनजान युवक ने अश्ली’ल हरकत की थी और महिला को जब’रन किस किया था। किस करने बाद वह मौके से फरार हो गया था। जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो बिहार के गया जिले का बताया जा रहा है। जो तेजी से वायरल हो रहा है।

school director was kissing the woman the whole episode was captured in  CCTV | महिला को Kiss कर रहा था स्कूल का डायरेक्टर, CCTV में कैद हो गया पूरा  प्रकरण | Hindi

वायरल वीडियो में एक प्राइवेट स्कूल का डायरेक्टर महिला को किस करते दिख रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि मुजफ्फरपुर न्यूज़ नहीं करता हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो काफी पुराना है जो कटारी हिल स्कूल का है। वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के डायरेक्टर सामने आए उन्होंने इसे साजिश करार दिया। बता दें कि जिस स्कूल का यह वीडियो बताया जा रहा वहां हर जगह पर सीसीटीवी लगा हुआ है। जिसमें स्कूल के डायरेक्टर द्वारा महिला को किस करने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि स्कूल के ही किसी कर्मी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। जिसके बाद यह तेजी से वायल हो रहा है।

इस वीडियो में स्कूल का डायरेक्टर जबरन महिला से छेड़छाड़ करता दिख रहा है। हालांकि कि डायरेक्टर खुद को निर्दोष बता रहा है। यह भी कह रहे है उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। यह वीडियो उनके स्कूल का भी नहीं है। वीडियो को एडिट कर अब वायरल किया जा रहा है।

 

Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *