Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर में अनोखी छाता होली की तैयारी:यादव समाज का माना जाता है तीर्थ, लालू-मुलायम समेत बड़े नेता कर चुके हैं पूजा

समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के धमौन गांव में अपने निराले अनोखे अंदाज में मनने वाले छाता होली की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस गांव के युवाओं की टोली बांस के कमची से छाता बनाने में जुट गए हैं। पटोरी प्रखंड के 5 पंचायत वाली गांव धमौन है।

इस गांव के लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार होली पर्व के अवसर पर धमौन गांव के आराध्य देव निरंजन स्वामी गहवर परिसर में जिस तरह से होली का त्यौहार सेलिब्रेट किया जाता है, उस तरह का होली त्यौहार बिहार के किसी भी जिला में नहीं मनाया जाता है। इसी वजह से धमौन के छाता होली का पहचान देश दुनिया में अलग बन चुका है।

धमौन की छाता होली बरसाने मथुरा आदि के विश्व प्रसिद्ध लट्ठ्मार होली की तरह देश विदेश में अपनी अलग पहचान रखती है। धमौन गांव में पिछले 3 दिनों से लगातार युवाओं की टोली द्वारा छतरी को भरपूर सजावट करने को लेकर बांस के कमची, रंगीन कागज, थर्माकोल, फूल इत्यादि से छातों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। पांच पंचायत वाली धमौन गांव में इस वर्ष कुल 36 छाता बनाया जा रहा है। निरंजन स्वामी मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों की आकर्षक सजावट की जा रही।

धमौन की छाता होली की कथाएं

 

ग्रामीण राम कलफ राय बताते हैं कि छाता होली और धाम उनका करीब 88 साल का रिश्ता है। बताते हैं सन 1935ई. से धमौन गांव में छाता होली मनाई जाती है। 1935 के आसपास पहला छाता स्वर्गीय ने स्व.नवुदी राय ने निकाला था। जबकि सन् 1940 ई. में गांव के चौकीदार झूठी साहनी उर्फ झपसी साहनी ने गैर यादव वर्ग से पहली बार छाता बनाया था।

 

रंग गुलाल की बौछार के बीच बड़े से रंग बिरंगे छाता के नीचे हारमोनियम के धुन और ढोलक की थाप पर दोपहर से सारी रात होरी,चैतावर आदि श्रृंगार रस से ओतप्रोत लोक गीतों के झूमते रहते है।

बताया जाता है कि यादव बाहुल्य वाले इस गांव में 16वीं शताब्दी में आए संबलगढ़ हरियाणा के सैकड़ों जाट यादव परिवार यहां विभिन्न टोलों में निवास किया करते है। गांव में ही इनके कुलदेवता आराध्य देव निरंजन स्वामी का भव्य मंदिर है। यह मंदिर देश के यादवों का प्रमुख तीर्थ स्थल माना जाता है।

 

इन बड़े-बड़े नेताओ ने यहां पूजा अर्चना की

 

गांव के ही अशोक कुमार बताते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह इस गहवर में आकर पूजा अर्चना किए थे। वहीं मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व सांसद पप्पू यादव आदि श्री निरंजन स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना कर चुके हैं। छाता होली देखने के लिए देश के कई हिस्सों से लोग यहां आते हैं।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *