Press "Enter" to skip to content

त’स्करी का नया तरीका: कार पर लगा था योगी सरकार का बोर्ड, हेडलाइट के अंदर से मिली श’राब

गोपालगंज: शरा’बबंदी है लेकिन श’राब की त’स्करी करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन श’राब की त’स्करी करने के नए-नए हथकं’डे अपना रहे हैं. वही होली से पहले बिहार में शरा’ब की त’स्करी बढ़ गई है. वही पुलिस लगातार कार्रवाई कर उनके मंसूबों को नाकाम कर रही है. ताजा मामला गोपालगंज से है जहां पुलिस ने 15 श’राब त’स्करों को गिर’फ्तार किया है।

Bihar News: Alcohol Found Inside The Headlight In Gopalganj Yogi Sarkar  Board Establsihed On The Car Ann | Bihar News: कार पर लगा था योगी सरकार का  बोर्ड, फिर भी नाकाम हो

बता दें पुलिस ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया जिसमें 15 श’राब त’स्करों की गि’रफ्तार की. उनके पास से एक इनोवा कार, एक एंबेसडर कार, तीन बाइक, एक साइकिल के साथ 177 लीटर देसी और 676 लीटर विदेशी श’राब मिली।

मिली जानकारी अनुसार कटेया में श’राब कि त’स्करी कर रही कार को जब्त की जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है. इस कार के हेडलाइट में श’राब छिपाकर लाई जा रही थी. होली की तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश से 597 पीस विदेशी श’राब गोपालगंज लाई जा रही थी.

वही पुलिस ने इन तस्क’रों के मंसूबों को नाकाम कर दिया और दोनों को गि’रफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि एक तस्कर मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के धनोज गांव निवासी अजय महतो है और दूसरा दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कबीर चंद्र का रहने वाला सुखराम महतो है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *