पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली पर बीजेपी ने तंज कसा है। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और कहा कि ऐसा लगा मानो नीतीश की हैसियत पूर्णिया में बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी रही। महागठबंधन की पूर्णिया रैली में भीड़ और झंडा राजद का छाया रहा।
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर कहा कि महागठबंधन की पूर्णिया रैली में भीड़ और झंडा राजद का छाया रहा। राजद ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन के नेता के तौर पर पेश किया। ललन सिंह- नीतीश कुमार की हैसियत पूर्णिया में बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी रही। राजद ने घोषित कर दिया, नीतीश कुमार गद्दी छोड़ो और आश्रम जाओ। महागठबंधन की पूर्णिया रैली पर बीजेपी का तंज, कहा- नीतीश की हैसियत बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी रही।
आपको बता दें पूर्णिया में महागठबंधन के सातों दलों की महारैली हुई। जिसमें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा। इस रैली में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी दिल्ली से ऑनलाइन जुड़े थे।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्षी एकता पर नीतीश ने कहा कि हम तो कांग्रेस का वेट कर रहे हैं। एक बार विपक्ष एक जुट हो गया तो फिर बीजेपी को 100 सीट तक नसीब नहीं होंगी। बिहार में तो हम सब एक जुट है। बिहार की चिंता मत करिए। पूरे देश में एक हो गए। बीजेपी कहीं नजर नहीं आएगी।
वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी चंपारण के वाल्मिकीनगर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की विशाल रैली हुई। जिसमें उन्होने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि अब आया राम और गया राम का खेल खत्म है नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हो गए हैं। इससे पहले बिहार बीजेपी पहले से कहती है आई है कि महागठबंधन बीजेपी की नकल कर रहा है। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा था कि जहां-जहां बीजेपी की रैली होगी, वहां महागठबंधन की भी रैली होगी।
Be First to Comment