अरवल: अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के परासी चकिया गांव में रिश्ते को तार-तार करने वाली घ’टना सामने आई है। जहां एक भैसूर ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ दु’ष्कर्म करने की कोशिश की। किसी तरह महिला ने बचते हुए अपने घर के बाहर निकली और चीखने चिल्लाने लगी। जिसके बाद उसके घर के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला के जेठ को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरो’पी फरा’र हो गया।
महिला का पति जेल में बंद है और महिला अपने घर में अकेली रह रही थी तभी उसका जेठ उसे अकेला पाकर दु’ष्कर्म करने की कोशिश की। घ’टना के बाद उसके घर के सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने परासी थाना अध्यक्ष को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इधर पी’ड़ित के द्वारा परासी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आ’रोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि 2 माह पूर्व पी’ड़ित महिला आरती देवी से दु’ष्कर्म के कोशिश में असफल रहने के बाद गाँव के ही एक वह’शी दरिंदे ने पेट्रोल छिड़ककर घर में आ’ग लगा दी थी। जिसमें रामजीत पासवान की बेटी और पत्नी की जिंदा जल कर मौ’त हो गई थी। मंगलवार को रामजीत पासवान ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी के साथ दु’ष्कर्म करने की कोशिश की। हालांकि दु’ष्कर्म में असफल होने के बाद घर का बाउंड्री वॉल कूदकर फरार हो गया। महिला के पति शरा’ब कांड में जेल में बंद है और वह घर में अकेली रहती है इसी का फायदा उठाकर जेठ ने गंदी हरकत की।
घट’ना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आ’रोपी की गिर’फ्तारी में जुट गई। अग’लगी की घ’टना के बाद लगातार पी’ड़ित महिला को टारगेट किया गया। बद’माशों ने उसकी बेटी की भी अपह’रण करने की कोशिश की थी जिसके बाद पूरी जानकारी पुलिस को दी गई थी। अ’गलगी की घ’टना में जिंदा जली मां बेटी के मौ’त के बाद आरो’पियों ने दोबारा घर में आग लगा दी थी। जिसके बाद से ही घर के 100 मीटर की दूरी पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। घर की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों और एक चौकीदार की तैनाती के बावजूद भी जेठ रामजीत पासवान ने अकेला पाकर अपने छोटे भाई की पत्नी से दु’ष्कर्म करने की कोशिश की।
आ’रोपी रामजीत पहले भी हत्या और श’राब मामले में जेल जा चुका है। जेल में रहते हैं उसके घर में दु’ष्कर्म में असफल होने के बाद बद’माशों ने आ’ग लगा दी थी जिसमें उसकी बेटी और पत्नी की मौ’त हो गई थी। पत्नी और बेटी की मौत के बाद मामला काफी तूल पकड़ा था और बड़े-बड़े राजनीतिक हस्ती पीड़ित के घर पहुंचे थे। थाना अध्यक्ष और ऑडी प्रभारी पर कार्रवाई की गई थी। इस मामले में थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Be First to Comment