पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन की पेरोल अवधि मंगलवार को समाप्त हो रही है। बेटी की शादी में भाग लेने के लिए जेल से निकले आनंद मोहन फिर वापस जा रहे हैं। जेल वापस जाने से पहले पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित आवास पर उन्होंने शादी समारोह में आने वाले मेहमानों के प्रति आभार जताया।
बेटे की शादी 3 मई को
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेटे चेतन आनंद की शादी 3 मई को है। 23 अप्रैल को सगाई है। अभी जिन लोगों को बुला नहीं पाया, उस समय उन्हें सबसे पहले निमंत्रण जाएगा।
रिहाई की उम्मीद
आनंद मोहन ने कहा कि सजा पूरी होने और रिहाई की उम्मीद है। न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। प्रक्रिया चल रही है। सरकार भी प्रयास कर रही है। नीतीश जी के वादे से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि मंच से कहा है तो कुछ न कुछ तो होगा। उन्हें अपने वचन की मर्यादा का ज्ञान है।
समाजवादी हूं, उन्हीं के साथ रहूंगा
जेल से रिहाई के बाद भाजपा में जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि समाजवादी धारा से हूं। उन्हीं के साथ रहूंगा। लोहिया और चंद्रशेखर की विचारधारा मानने वाला हूँ। राजद या जदयू में जाने के सवाल पर कहा कि दोनों बड़े भाई है , अपने हैं। फिलहाल अभी जेल में हूँ। समाजवादी हूं।
Be First to Comment