गया: बिहार में युवा नेताओं को लेकर लड़कियों में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. इसी कड़ी में बिहार के जहानाबाद में बिहार के मोस्ट बैचलर एग्लीजेबल बैचलर लीडर चिराग पासवान के आगमन पर वैलेंटाइन डे से पूर्व बी ऐड कॉलेज की छात्राओं ने गुलाब का फूल देकर उन्हें वेलेंटाइन दिवस की शुभ कामना दी। जिसके जवाब में चिराग ने मुस्कराते हुए उन्हें थैंक यू कहा।
दरअसल, चिराग पटना से गया जाने के क्रम में जहानाबाद में उन्हें बी ऐड कॉलेज की छात्राओं ने घेर लिया। गुलाब का फूल देकर वेलेंटाइन की बधाई दी।
गुलाब का फूल देने वाली लड़कियों ने कहा कि हमलोंगों ने चिराग सर के साथ वेलेंटाइन मना लिया. वे युवा है और हमलोगों का विकास करेंगे. हमलोगों लोगों ने उन्हें एडवांस में वेलेंटाइन विश कर दिया।इस चिराग ने थैंक यू कहकर आभार जताया.
Be First to Comment