बिहार में जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव का काफिला सोमवार देर रात एक भीषण हाद’से का शिकार हो गया. पप्पू यादव अपने काफिले के साथ मुबारकपुर कांड के पी’ड़ित परिवार से मिलने के लिए सारण गए थे.
वहां से वापस लौटने के वक्त एक ट्रक ने उनके काफिले को ओवरटेक किया. और अनियंत्रित होकर काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में ट’करा गईं. इसमें ट’क्कर एक कार बुरी तरह क्ष’तिग्रस्त हो गई.
हालांकि इस भीषण सड़क हा’दसे में JAP के प्रमुख पप्पू यादव बाल-बाल बच गए. लेकिन उनके काफिले के साथ चल रहे कई नेता गंभी’र रूप से घा’यल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार यह सड़क हा’दसा ब्रह्मपुर फोरलेन पर आरा और बक्सर के बीच हुआ.
क्या था मुबारकपुर कांड?
आपको बता दे बिहार के सारण जिले में मांझी प्रखंड के मुबारकपुर में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने गांव के ही तीन युवकों पर उसके मर्ड’र की कोशिश करने का आरोप लगाया था. साथ विजय ने उन तीनों को कमरे में बंद कर पि’टाई भी करवाई थी. जिससे तीनों गं’भीर रूप से घा’यल हो गए. जिसमें से एक की मौ’त इलाज के दौरान हो गई थी.
Be First to Comment