Press "Enter" to skip to content

बिहार: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हम’ला, कई पुलिसकर्मी घा’यल

दरभंगा: दरभंगा में शरा’ब की सूचना पर छा’पेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस पर ग्रामीणों ने हम’ला बोल दिया। ग्रामीणों के हम’ले में एक महिला दारोगा घा’यल हो गई है जबकि एक जवान का सिर फट गया है वहीं कई अन्य जवान भी घाय’ल हो गए हैं।

Bihar Police attacked in Darbhanga while resolving domestic dispute 6  policemen injured two women arrested - घर का झगड़ा सुलझाने गई बिहार पुलिस  पर हमला, 6 घायल; दो महिलाएं गिरफ्तार

घा’यलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वैन का शीशा भी क्ष’तिग्रस्त कर दिया। घ’टना बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित दोकली पंचायत की है।

बताया जा रहा है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित दोकली पंचायत में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो महिला शरा’ब कारोबारियों को गिर’फ्तार किया था। गिर’फ्तार महिला कारोबारियों को लेकर उत्पाद विभाग की टीम वापस लौट रही थी।

इसी दौरान बहादुरपुर थाने की गस्ती दल भी मौके पर पहुंच गयी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस गस्ती दल पर ला’ठी डं’डे से हम’ला बोल दिया और ईंट-पत्थर चलना शुरू कर दिया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई हालांकि इस दौरान एक महिला दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी घाय’ल हो गए।

घट’ना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद ग्रामीण मौके से फ’रार हो गए। घा’यल जवानों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उधर, नाराज लोगों का कहना था कि पुलिस निर्दोष लोगों को गिर’फ्तार कर रही है। धं’धेबाजों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। फिलहाल पुलिस हम’लावरों की गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *