मुंगेर: सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुंगेर के बांक पंचायत से गुलालपुर में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन किया और जीविका दीदियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होने कहा कि बिहार में शरा’बबंदी के बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं।
महिलाओं की मांग पर ही हमने बिहार में शरा’बबंदी लागू करवाई। पहले आदमी श’राब पीकर घर पर झगड़ता था। और पैसे की बर्बादी होती थी। लेकिन शरा’बबंदी लागू होने के बाद से अब 90 फीसदी लोग तो सुधर गए हैं। लेकिन 10 फीसदी पर मेहनत करना होता है। जहरी’ली श’राब पीकर म’र रहे है। नीतीश कुमार ने कहा कि जब जह’रीली श’राब पिओगे तो म’रोगे ही। ये बहुत बुरी चीज है।
कंबल इकाई का उद्घाटन
सीएम नीतीश ने बांक पंचायत में जीविका दीदियों की ओर से कंबल निर्माण इकाई का भी उद्घाटन किया साथ ही गांव को मिल की भी सौगात दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। मुख्यमंत्री सभी ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए कहा कि जो भी समस्याएं हैं संबंधित अधिकारी को दें, उनका तुरंत समाधान किया जाएगा।
मुंगेर में मुख्यमंत्री बिहार का पहला 233 करोड़ से निर्मित वानिकी कॉलेज को उद्घाटन करेंगे ,तो जमालपुर प्रखंड में मंगरा पोखर का निरीक्षण करते हुए वहां बगल में ही स्थित सिद्धि तालाब में मछली प्रोसेसिंग यूनिट को जीविका दीदियों को समर्पित करेंगे।इस मछली प्रोसेसिंग यूनिट से जीविका दीदी समूह मछली पालन कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
सीएम के साथ मौजूद रहे आला अफसर
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह, विधायक प्रणव कुमार के अलावा विभिन्न विभाग के मंत्रियों, प्रधान सचिवों डीएम नवीन कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। गुलालपुर पहुंचने के साथी सीएम नीतीश कुमार का स्कूली छात्राओं ने स्वागत गान का कर स्वागत किया मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर जिले के सभी अधिकारी तटस्थ दिखे।
Be First to Comment