गया: बिहार में आए दिन घू’सखोर पकड़े जा रहे हैं लेकिन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मानों इन्हें कानून का कोई डर नहीं है। यही कारण हैं कि ये रंगेहाथों घू’स लेते विजिलेंस के हत्थे चढ़ रहे हैं। ताजा मामला बिहार के गया जिले का है जहां टेकारी के BEO संजीव कुमार को घू’स लेते गिर’फ्तार किया गया है। पटना से आई विजिलेंस की टीम ने पचास हजार रुपये रिश्व’त लेते रंगे हाथों दबोचा है।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय पटना से आई टीम ने प्रखंड संसाधन केंन्द्र टिकारी के कार्यालय कक्ष से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को घू’स लेते पकड़ा है। दरअसल, टिकारी के चैता मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जीतेन्द्र कुमार ने 30 जनवरी 2023 को निगरानी में शिकायत दर्ज करायी थी कि टिकार के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार विद्यालय का बार-बार निरीक्षण नहीं करने और विद्यालय के भवन निर्माण कार्य करने देने के लिए रिश्व’त की मांग कर रहे हैं।
पी’ड़ित जीतेंद्र कुमार के आ’रोप का सत्यापन करने पटना से गया पहुंची निगरानी की टीम ने पुलिस उपाधीक्षक गौतम कृष्ण के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया। जिसके बाद टिकारी के बीईओ को पचास हजार रुपये घू’स लेते रंगेहाथों गिर’फ्तार किया गया। घू’सखोर बीईओ संजीव कुमार को लेकर निगरानी की टीम गया से पटना के लिए रवाना हुई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Be First to Comment