जमुई: बिहार के जमुई में कोचिंग खोलने को लेकर मा’रपीट हुई है. चकाई थाना क्षेत्र के बटपार गांव में आपसी रंजि’श को लेकर कोचिंग सेंटर के संचालक और उसके दो भाईयों को तल’वार से मा’रकर घाय’ल कर दिया है.
स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर छानबीन शुरू कर दी है. घा’यल की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के बटपार गांव निवासी गौरव सिंह, उसके भाई शैलेंद्र कुमार और सौरव कुमार सिंह के रूप में की गई है।
थाना क्षेत्र के बटपार गांव निवासी युवक सौरभ एक निजी कोचिंग सेंटर चलाता है. कुछ दिनों के बाद उसके नजदीक ही एक और कोचिंग की शुरुआत कर दी गई. इसी कारण दोनों कोचिंग संचालकों के बीच बहसबाजी शुरू होकर मा’रपीट में तब्दील हो गई. घट’ना की जानकारी मिलने के बाद संचालक सौरभ का भाई गौरव और शैलेंद्र यहां पहुंचे और बीच बचाव करने की कोशिश की. इसके बावजूद दूसरे पक्ष वाले नहीं माने और इन दोनों को भी बुरी तरह घा’यल कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने तीनों भाईयों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन लोगों का इलाज हुआ है.
पी’ड़ित सौरभ और उसके भाईयों के अनुसार बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही हमारे बगल में एक कोचिंग खोली गई. जिसका संचालन मनोज वर्णवाल, विकास वर्णवाल के द्वारा किया जाता था. इसी लिए दोनों में इसके पहले भी बहसबाजी और मा’रपीट पहले भी हुई थी. उसके बाद कल बुधवार की रात करीब 8:30 बजे के करीब कोचिंग संचालक गौरव अपने कोचिंग सेंटर को बंद करने के बाद वापस घर लौट रहा था.
उसी समय मनोज वर्णवाल, विकास वर्णवाल, विक्की वर्णवाल सहित कई लोगों ने ला’ठी-डं’डे और त’लवार से ह’मला किया. जिस हम’ले में हमलोगों ने अपनी जान बचाई और वहां से निकले हैं. घा’यल गौरव सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने द’हशत फैलाने के लिए गो’लीबारी भी की. हालांकि पुलिस ने घ’टना के बाद 2 लोगों को गि’रफ्तार किया है।
Be First to Comment