Press "Enter" to skip to content

Bihar Intermediate Exam 2023: छात्रों ने पकड़े पैर, तो बोली पुलिस- ‘अरे बोका अंदर भेजे तो जेल चले जाएंगे’

बिहार में परीक्षा चाहे कोई भी हो सुर्खियों में आ ही जाती है. इंटर की परीक्षा के पहले दिन ही नालंदा में जमकर हं’गामा हुआ. देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया. नालंदा के कई केंद्रों से इस तरह के मामले सामने आए. कहीं छात्राएंं कॉलेज के गेट के ऊपर चढ़कर केंद्र तक पहुंचने की कोशिश करती दिखीं तो कहीं छात्रों ने जबरदस्त हंगामा किया और नारेबाजी की. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. नालंदा कॉलेज गेट पर भारी संख्या में परीक्षार्थी पुलिस की मिन्नतें करते देखे गए. अफसोस की इन छात्रों के आंसू से पुलिस का दिल पिघला नहीं.

परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र में घुसने के लिए काफी बवाल काटा. वो कहते रहे कि हमें जाने दीजिए. परीक्षा नहीं देंगे तो पूरा साल बर्बाद हो जाएगा. पुलिस ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को लाठि’यों से खदेड़ दिया. उसके बाद सभी परीक्षार्थी पुलिस कर्मियों के पैर पकड़कर दुहाई देने लगे और कहने लगे कि सर प्लीज जाने दीजिए. इस दौरान अभिभावक भी पुलिस से गुहार लगाते रहे. लाख कोशिशों के बावजूद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं करने दिया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी परीक्षार्थियों को नियम कानून समझाने लगे.

“सर हमें परीक्षा में बैठने दीजिए. पूरा साल बर्बाद हो जाएगा. आपके पैर पड़ते हैं, परीक्षा देने दीजिए सर प्लीज.”– छात्र

“तुम लोगों को अंदर नहीं भेज सकते हैं. ऐसा अगर मजिस्ट्रेट करेंगे तो वो जेल चले जाएंगे. अरे बोका समझने का प्रयास करो.– पुलिस कर्मी

केएसटी कॉलेज के बाहर भी हंगामा हुआ था. निर्धारित समय पर छात्र नहीं पहुंचे थे जिसके कारण उनके प्रवेश पर रोक लगाया गया था. यही कारण है कि छात्राओं के अभिभावक उग्र होकर हंगामा करने लगे. कई लड़कियां कॉलेज गेट पर चढ़कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश करती भी नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नवादा की इराकी गर्ल्स इंटर स्कूल में परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचने वाले करीब 50 परीक्षार्थी के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी. जिसके बाद वंचित परीक्षार्थियों ने अपना रोष प्रकट किया. छात्रों ने स्कूल के गेट के पास हंगामा किया. इस दौरान बड़ी तादाद में पुलिस कप्तान के साथ सदर एसडीओ, डीएसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

10 मिनट पहले पहुंचने का है निर्देश: इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:45 व द्वितीय पाली 01:45 से लेकर 5:00 बजे शाम तक. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन परीक्षार्थियों का कहना है कि समय से पहले ही गेट बंद कर दिया गया.वहीं परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from NAWADAMore posts in NAWADA »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *