बेगूसराय: बिहार में अपरा’धियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर आये दिन कहीं न कहीं ये अप’राधी और बद’माश किस्म के लोगों द्वारा अपने काले कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि, इसके रोकथाम को लेकर पुलिस महकमा भी पहले से अधिक एक्टिव हुई है, लेकिन इसके बाबजूद अपरा’ध के आकड़ों में अधिक कमी नजर नहीं आ रही है।
इस बीच अब बेगूसराय में कुछ ब’दमाशों द्वारा एक व्यक्ति की बे’रहमी से गला दबा’कर और पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी गई है और श’व को घर से दूर ले जाकर खेत में फेंक दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर चौर में एक अज्ञात व्यक्ति का श’व होने की सूचना पुलिस टीम को मिली, जिसके बाद टीम उस जगह पहुंच कर पुरे मामले की जांच – पड़ताल शुरू कर दी। वहीं, भारी संख्या में पहुंची टीम को देखकर आस- पास के ग्रामीण भी वहां आ गए। लेकिन, इनमें से किन्हीं के द्वारा श’व की पहचान नहीं की गई है।
इधर, इस श’व को देखने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि, इसका श’व किसी दूसरे जगह गला द’बाकर ह’त्या करके मानोपुर चौर में फेंक दिया। हालांकि, पुलिस की टीम ने फिलहाल पुलिस श’व को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
श’व की पहचान होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि व्यक्ति की ह’त्या किसने और क्यों की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि, शुरुआती जांच में गला द’बाकर ह’त्या करने की आशंका है। श’व को क’ब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृ’तक का उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है।

Be First to Comment