पटना: रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री के बयान के बाद विपक्षी पार्टियां लगातार वि’रोध प्रद’र्शन कर रही है। इसी क्रम में आज यानी 14 जनवरी को भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे। जहां पर शिक्षा मंत्री का पुतला दह’न किया और बिहार शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके इस्तीफेे की मांग की। इस मौके पर मौजूद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का साफ-साफ कहना था कि ऐसे शिक्षा मंत्री को 1 मिनट भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है।
बिहार बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिन्होंने सनातन धर्म के शास्त्र के बारे में इस तरह की बातें कही है. उन्हें एक मिनट अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. सड़क पर उतरे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शिक्षा मंत्री मु’र्दाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे थे और पोस्टर के जरिए अपना विरोध प्रकट कर रहे थे।
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि आज पूरे बिहार में युवा मोर्चा द्वारा शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया जा रहा है. जिस तरह का बयान उन्होंने रामचरितमानस को लेकर दिया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
गौरतलब है कि बीजेपी बिहार में विपक्ष में है और शिक्षा मंत्री के रामचरित मानस पर दिए गए विवादित बयान के बाद लगातार उन पर हम’लावर है और अब बीजेपी युवा मोर्चा भी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सरकार से मांग कर रहे हैं कि शिक्षा मंत्री को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए। बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि, ‘रामचरितमानस ग्रंथ समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है. यह समाज में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है. उनके इस बयान के बाद बिहार में हंगामा बरपा है. लेकिन शिक्षा मंत्री अपने बयान पर अभी भी कायम हैं।
Be First to Comment