समस्तीपुर: बिहार में शरा’बबंदी कानून लागु है। लेकिन इसके बाबजूद राज्य में इस कानून का सूरत -ए- हाल क्या है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसका एक उदाहरण पिछले दिनों सारण में देखने को मिला जहां शरा’बबंदी होने के बाबजूद लगभग 70 लोगों की जा’न गई। हालांकि, सरकारी डाटा में यह संख्या 50 के नीचे है। लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है की आखिकार शरा’बबंदी वाले राज्य में शरा’ब मुहैया कैसे हो रही है। इसी कड़ी में अब एक मामला बिहार के समस्तीपुर से निकल कर सामने आ रहा है। यहां कलेक्टरेट में खाली श’राब की बोतलें मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के समस्तीपुर समाहरणालय परिसर में खाली शरा’ब की बोतलें मिली है। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस परिसर में डीएम, एसपी से लेकर जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी सरकारी योजनाओं और कानून को एग्जीक्यूट करने के लिए बैठते हो, अब उसी परिसर से श’राब की बोतल मिली हैं।
जिसके बाद इस बात की चर्चा तेज है कि, आखिर ब्रांडेड अंग्रेजी श’राब की बोतल इस परिसर में कैसे आ गई ? जहां दिन भर अधिकारियों और कर्मचारियों की चहल-पहल होती है। जबकि, इस जगह पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर गेट पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
वहीं, इस मामले पर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि, इस तरह का कोई भी मामला उनके संज्ञान में नही है। अभी ही मीडिया के द्वारा उन्हें जानकारी मिली है। इसकी जांच करायी जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में अब देखना है कि इस मामले पर जिला प्रशासन क्या कुछ कार्रवाई करता है।
गौरतलब हो कि, बिहार में शरा’बबंदी कानून को लागू हुए 6 वर्ष से अधिक बीत चुके हैं। सरकार और प्रशासन के द्वारा लगातार श’राबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के दावे भी किए जा रहे हैं। शराब’बंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को श’राब न पीने की शपथ भी दिलाई गई थी। लेकिन, इसके बाबजूद इस तरह का मामला सवालिया निशान खड़ा करता है।

Be First to Comment