आरा: भोजपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए श्रम संसाधन विभाग के LEO को 10 हजार रुपए रि’श्वत लेते रंगेहाथ गिर’फ्तार किया है। घू’सखोर प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कन्या विवाह योजना का पैसा देने के एवज में एक लाभार्थी से ले रहा था। आरो’पी अधिकारी को गिर’फ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ लेकर पटना चली गई।
जानकारी के मुताबिक, आरा शहर के घनुपरा निवासी सुकांती देवी ने अपनी बेटी की शादी के लिए श्रम संसाधन विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया था। बेटी की शादी के लिए 50 हजार रुपया पास हुए थे। 50 हजार रुपए देने के एवज में एलईओ द्वारा 10 हजार रुपये बतौर घू’स की मांग की गई थी। सुकांति देवी ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी। निगरानी विभाग की टीम ने जांच में मामला सत्य पाया।
इसके बाद निगरानी विभाग की टीम द्वारा धावा दल का गठन किया गया। तय रणनीति के तहत निगरानी का धावा दल ने सोमवार की दोपहर श्रम विभाग में दबिश दी और घूस’खोर एलईओ को 10 हजार घूस लेते रंगेहाथ गि’रफ्तार कर लिया। गिर’फ्तार एलईओ को निगरानी की टीम पटना ले गई, जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी की कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
Be First to Comment