Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर में लू’ट की बड़ी वा’रदात, आभूषण दुकानदार से 10 लाख के गहने की लू’ट

समस्तीपुर: समस्तीपुर में तेज तर्रार माने जाने वाले नए एसपी विनय तिवारी के योगदान के दिन ही अपरा’धियों ने लू’ट की बड़ी घट’ना को अंजाम दिया और एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। अपरा’धियों ने इस बार आभूषण दुकानदार को अपना निशाना बनाया है। आधा दर्जन अपरा’धियों ने ज्वेलरी शॉप के मालिक से 10 लाख रुपये के आभूषण लू’ट लिये और मौके से फ’रार हो गये। इस घट’ना से इलाके में दह’शत का माहौल है।

दुकान बंद कर बेटे के साथ घर लौट रहे थे, बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में  लूटा | 15 lakh looted from jewelry shopkeeper in Samastipur, Returning home  with son after closing

मामला समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना के रुदौली चौक का है। जहां आनंद ज्वेलर्स दुकान को बंद कर मालिक विजय भूषण प्रसाद अपने बेटे के साथ बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान हरपुर ऐलोथ पोखर के पास 3 बाइक पर सवार घात लगाए 6 अपरा’धियों ने उन्हें घेर लिया। दह’शत फैलाने के लिए दो राउंड फा’यरिंग भी की और फिर आभूषण और पैसे से भरा थैला छीन’कर फ’रार हो गया।

दुकानदार की माने तो थैले में दस से पंद्रह लाख के आभूषण और दस हजार कैश थे। घट’ना की सूचना मुसरीघरारी थाने को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। अपरा’धियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। लू’ट की इस वा’रदात से सर्राफा व्यवसायियों में दह’शत का माहौल है।

गौरतलब है कि विगत दिसम्बर महीने में ही हीरा ज्वेलर्स से अपरा’धियों ने एक करोड़ से ज्यादा के आभूषण लू’ट लिए थे। अब साल के चौथे दिन बेखौफ अपरा’धियों ने स्वर्ण व्यवसायी विजय भूषण को अपना निशाना बनाया। सर्राफा व्यवसायी से 10 लाख रुपये के आभूषण और दस हजार कैश लू’टकर फरा’र हो गये।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *