सहरसा: बिहार में भ्र’ष्टाचार पर रोक लगाने को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर हैं। इसको लेकर निगरानी विभाग के तरफ से लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत छा’पेमारी भी की जा रही है। इसी कड़ी में अब निगरानी विभाग द्वारा सहरसा में बड़ी छा’पेमारी की गई है जिसमें राजस्व कर्मचारी को गिर’फ्तार किया गया है।
बता दें कि, बिहार के सहरसा में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर राजस्व कर्मचारी संतोष झा को समाहार न्यायालय में रंगे हाथ गिर’फ्तार किया है। राजस्व कर्मचारी जिले के कहरा अंचल में कार्यरत थे। इनको 15 हजार रुपए घू’स लेते हुए रंगे हाथ गिर’फ्तार किया गया है। फिलहाल निगरानी विभाग की टीम आगे की कारवाई शुरू कर दी है।
विजिलेंस विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि, मोहम्मद ईसराफिल के द्वारा बीते 23 दिसंबर को निगरानी विभाग के तरफ से यह सुचना दी गई थी। परिवादी के तरफ से यह बताया गया था कि दाखिल खारिज के एवज में राजस्व कर्मचारी संतोष झा के तरफ से घू’स की मांग की जा रही है। जिसका सत्यापन 27 दिसंबर को कराया गया, सत्यापन में यह बात सही पाई गई। जिसके बाद आज की गई छापेमारी में 15 हजार के साथ राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
Be First to Comment