Press "Enter" to skip to content

कश्मीर में नए साल पर हिंदुओं के लिए फिर काल बने आतं’की: 4 साल के बच्चे की मौ’त, 7 ज’ख्मी

जम्मू और कश्मीर: पूरी दुनिया में जब नए साल का जश्न मनाया जा रहा था, उसी दौरान रविवार शाम को कश्मीर के राजौरी में 4 हिंदुओं को उनका नाम पूछकर आतं’कियों ने गो’ली मा’र दी। यही नहीं 7 लोग फा’यरिंग में ज’ख्मी भी हो गए।

कश्मीर में नए साल पर हिंदुओं के लिए फिर काल बने आतंकी, अब 4 साल के बच्चे विहान की मौत; 7 जख्मी

यह कहर थमा भी नहीं था कि सोमवार को राजौरी के उसी धांगरी गांव में एक आईईडी ब्ला’स्ट उस वक्त हुआ, जब परिजनों को खोने से गम और गुस्से में डूबे लोग वि’रोध प्र’दर्शन कर रहे थे। इस ध’माके में भी 4 साल के मासूम बच्चे विहान की मौ’त हो गई। इसके अलावा 7 लोग बुरी तरह ज’ख्मी हो गए। इन सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, विहान के अलावा घाय’लों की पहचान 14 साल की बच्ची कनाया शर्मा के तौर पर हुई है, जो विपन शर्मा की बेटी हैं। इसके अलावा 55 वर्षीय कमलेश देवी, 38 साल की शारदा देवी, 20 वर्षीय युवती समीक्षा भी ज’ख्मी हैं। सक्षम शर्मा और वंशु शर्मा नाम के किशोर भी अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं। 5 साल की बच्ची सानवी शर्मा भी अस्पताल में एडमिट हैं। सानवी महज 4 साल के विहान की ही बहन है, जिसने ब’म धमा’के में ज’ख्मी होने के चलते अस्पताल में द’म तो’ड़ दिया। आतं’कियों के इस ह’मले ने एक बार फिर कश्मीर में हिंदुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कब तक हिंदुओं का नाम पूछकर मा’रते रहेंगे

यही वजह है कि सोमवार सुबह ही धांगरी चौक पर मा’रे गए लोगों के परिजन श’वों को सड़क पर रखकर विरो’ध प्रद’र्शन करने लगे। इस दौरान लोगों ने मांग की कि हमें सुरक्षा मिलनी चाहिए। आखिर कब तक हिंदू समुदाय के लोग इस तरह नाम पूछकर मा’रे जाते रहेंगे। खुद एलजी को आकर इस पर बात करनी चाहिए। इस बीच एलजी मनोज सिन्हा की ओर से मृ’तकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की राहत राशि और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा की।

घाटी के कई जिलों में लगातार हो रहीं टारगेट किलिंग

गौरतलब है कि बीते साल से ही कश्मीर में टारगेट किलिं’ग्स का दौर जारी है। श्रीनगर, पुलवामा, पुंछ, राजौरी समेत कई जिलों में हिंदुओं को पूछकर मा’रे जाने की घट’नाएं हो रही हैं। तहसील कार्यालय, स्कूल और बैंकों तक को निशाना बनाया गया है। स्थानीय हिंदू और सिख समुदाय के लोगों के अलावा बाहरी मजदूरों को भी टारगेट किया गया है। अब तक आतं’कवादी सुरक्षा बलों को ही निशाना बनाते आए थे, लेकिन बौखलाहट में अब वे आम लोगों को टारगेट कर रहे हैं। खासतौर पर हिंदू समुदाय पर हम’ला बोलकर वे लोगों को दह’शत में लाना चाहते हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *