पटना: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि बेतिया चलिए बेतिया में आपने जो 2005 में घोषणा की थी कि हम बगहा को जिला बनाएंगे। जनता से किया गया वादा पूरा करने का काम कीजिए।
5 जनवरी से नीतीश कुमार यात्रा पर निकलेंगे और जो विकास कार्यों का जायजा लेंगें। जिसका ऐलान उन्होने खुद पटना में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान किया।
नियुक्ति पत्र वितरण को बताया नौटंकी
नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नियुक्ति पत्र बांटने को नौटंकी करार देते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी नौटंकी बंद कीजिए। ये सारी नियुक्ति एनडीए के शासन काल में हो चुकी है। अब क्यों नाटक कर रहे हैं। नए लोगों को नियुक्त करें। बिहार के नौजवानों को नियुक्त करें। मेयर चुनाव पर बोलते हुए सम्राट ने कहा कि सीता साहू को जनता ने चुना है क्योंकि सीता साहू ने अच्छा काम किया। इसलिए दोबारा चुनी गई हैं।
5 जनवरी से नीतीश की यात्रा
आपको बता दें नीतीश यात्रा की यात्रा पर बिहार बीजेपी लगातार हमलावर है। इससे पहले बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी नीतीश की यात्रा पर तंज कसा था। और सरकार के जेट-हेलीकॉप्टर खरीद के फैसले की भी घोर निंदा की थी। वैसे बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जनवरी से बिहार की यात्रा पर निकल रहे हैं। इसकी शुरुआत चंपारण से शुरू हो रही है। अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सरकार की ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे और इसकी जमीनी हकीकत जानेंगे।
Be First to Comment